29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विवाहिता से प्रेम प्रसंग में हुई मंजीत की हत्या

जैंतगढ़ : प्रेमिका के पति व ससुर ने चंपुआ के मंजीत सिंह की पत्थर से कूच कर हत्या के बाद आग लगा दी थी. घटना के 24 घंटे में चंपुआ पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मंजीत की प्रेमिका के पति बसंत बेहरा व ससुर बाका बेहरा को गिरफ्तार किया है. दोनों ने पुलिस […]

जैंतगढ़ : प्रेमिका के पति व ससुर ने चंपुआ के मंजीत सिंह की पत्थर से कूच कर हत्या के बाद आग लगा दी थी. घटना के 24 घंटे में चंपुआ पुलिस ने मामले का खुलासा करते हुए मंजीत की प्रेमिका के पति बसंत बेहरा व ससुर बाका बेहरा को गिरफ्तार किया है. दोनों ने पुलिस के समक्ष अपना जुर्म कबूल किया है.

उनकी निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त पत्थर व कुदाल जब्त किया है. चंपुआ अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुशील कुमार पाणिग्रही व चंपुआ थाना अधिकारी डीएन पिंगुवा ने मंगलवार को प्रेस कांफ्रेंस कर घटना की जानकारी दी.

श्री पाणिग्रही ने बताया कि शादीशुदा मंजीत सिंह उर्फ जिम्मी (25) का चंपुआ धोड़डीह निवासी बसंत बेहरा की पत्नी के साथ प्रेम संबंध था. इसे लेकर बसंत के साथ उसकी कहा सुनी हुई थी. इसके बावजूद दोनों छिपछिप कर मिलते थे.
मंजीत की हत्या का मामला : प्रेमिका का पति व ससुर गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त पत्थर व कुदाल जब्त
मंजीत की हत्या का मामला : प्रेमिका का पति व ससुर गिरफ्तार, हत्या में प्रयुक्त पत्थर व कुदाल जब्त
दीपावली के दिन प्रेमिका से मिलने गया था जिम्मी
दीपावली के दिन जिम्मी अपने पिता बिलुवा सिंह को चंपुआ बाजार जाने की बात कह बाइक से प्रेमिका के घर पहुंच गया. यहां उसे प्रेमिका के पति बसंत बेहरा ने देख लिया. इसे लेकर दोनों में हाथापाई हुई. बसंत ने आक्रोश में आकर छोटे कुदाल से जिम्मी के सिर पर हमला कर दिया. इसी बीच बसंत के पिता बांका बेहरा भी पहुंच गया. दोनों ने जिम्मी की पिटाई की.
राजाबंध तालाब के पास पत्थर से कूच कर की हत्या
दोनों जिम्मी को घसीटते हुये राजाबंध तालाब की ओर ले गये. यहां पत्थर से कूचकर जिम्मी की हत्या कर दी. इसके बाद घर से केरोसिन लाकर लाश में आग लगा दी. लाश करीब 50 प्रतिशत जल गयी. पुलिस ने सोमवार की दोपहर तीन बजे टोटासाई से आरोपी बाप-बेटे को गिरफ्तार कर लिया. मंगलवार को कोर्ट ने उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें