14.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

धनतेरस पर राशि के अनुसार करें खरीदारी

धन्वंतरी जयंती, धनतेरस, यम को दीप दान 28 को चक्रधरपुर : कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धन्वंतरी जयंती एवं धन त्रयोदशी (धनतेरस) पर्व मनाये जाते हैं. इस वर्ष इसी दिन रात्रि वेला में यम के निमित्त दीप दान भी किया जायेगा. वैसे तो त्रयोदशी तिथि की शुरुआत गुरुवार (27 अक्तूबर) को संध्या 5:12 […]

धन्वंतरी जयंती, धनतेरस, यम को दीप दान 28 को

चक्रधरपुर : कार्तिक कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी तिथि को धन्वंतरी जयंती एवं धन त्रयोदशी (धनतेरस) पर्व मनाये जाते हैं. इस वर्ष इसी दिन रात्रि वेला में यम के निमित्त दीप दान भी किया जायेगा. वैसे तो त्रयोदशी तिथि की शुरुआत गुरुवार (27 अक्तूबर) को संध्या 5:12 बजे से हो रही है तथा यह शुक्रवार (28 अक्तूबर) को रात्रि 6:17 बजे तक रहेगी. इस प्रकार हम देखते हैं कि उदया तिथि के अनुसार धन्वंतरी जयंती एवं धनतेरस 28 अक्तूबर को ही मनाये जायेंगे. चूंकि 28 अक्तूबर को रात्रि 6:18 बजे के बाद से चतुर्दशी तिथि आरंभ हो रही है, इसलिए नरक चतुर्दशी के निमित्त यम को दीप दान भी 28 अक्तूबर को ही रात्रिवेला में संपन्न किया जायेगा.
पौराणिक आख्यानों के अनुसार समुद्र मंथन के दौरान 14 रत्न समुद्र से प्रकट हुए थे, उनमें माता लक्ष्मी एवं आयुर्वेद के जनक भगवान धन्वंतरी भी थे. इनका प्राकट्य इसी दिन होने के कारण इस दिन विशेष मुहूर्त में महालक्ष्मी, कुबेर एवं भगवान धन्वंतरी का पूजन किया जाता है. इस वर्ष इनके पूजन के लिए सर्वोत्तम समय संध्या 6:09 से लेकर 6:20 बजे तक (मात्र 11 मिनट) का मिल रहा है. ध्यान रहे कि माता लक्ष्मी का पूजन प्रदोष काल में एवं स्थिर लग्न में करना श्रेयस्कर माना जाता है. अत: इनके पूजन के लिए उपयुक्त मुहूर्त संध्या 5:07 बजे से लेकर रात्रि 8:07 बजे तक (प्रदोष काल एवं वृषभ लग्न दोनों शामिल) है.
चूंकि इस दिन माता लक्ष्मी का प्रादुर्भाव हुआ था, इसलिए इस दिन में घर में धातु के निर्मित वस्तुएं खरीद कर लाना अत्युत्तम माना जाता है. इस कारण लोग अपनी सामर्थ्य एवं आवश्यकतानुसार खरीददारी करते हैं. इस दिन विशेष रूप से सोना, चांदी, पीतल, तांबा, स्टील, काष्ठ आदि की वस्तुएं खरीदनी चाहिए. इस दिन खरीददारी का मुहूर्त प्रात: 5:99 से 10:03 बजे तक, दिवा 11:30 से 12:54 बजे तक, अपराह्न 3:44 से 5)9 बजे तक, रात्रि 8:20 से 9:54 बजे तक तथा रात्रि 11:30 से लेकर 1:04 बजे तक (सर्वोत्तम) है. इस वर्ष धनतेरस की खरीददारी के लिए दिवा 10:04 से 11:29 बजे तक का काल वर्जित काल रहेगा, जबकि दिवा 11:06 से 1:51 तक एवं रात्रि 11:06 से 1:51 बजे तक का समय सर्वोत्तम कहा जा सकता है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel