30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कोल्हान विवि . विवि प्रशासन ने की तैयारी, अक्तूबर में नामांकन की संभावना

पीजी विभाग में एमबीए इसी सत्र से कोल्हान विवि . विवि प्रशासन ने की तैयारी, अक्तूबर में नामांकन की संभावना वर्कर्स कॉलेज में भी एमबीए की पढ़ाई शुरू होगी चार सेमेस्टर में होगी पढ़ाई, दो वर्ष में पूरा होगा कोर्स चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग व वर्कर्स कॉलेज (जमशेदपुर) में इसी सत्र से […]

पीजी विभाग में एमबीए इसी सत्र से

कोल्हान विवि . विवि प्रशासन ने की तैयारी, अक्तूबर में नामांकन की संभावना
वर्कर्स कॉलेज में भी एमबीए की पढ़ाई शुरू होगी
चार सेमेस्टर में होगी पढ़ाई, दो वर्ष में पूरा होगा कोर्स
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के पीजी विभाग व वर्कर्स कॉलेज (जमशेदपुर) में इसी सत्र से एमबीए की पढ़ाई शुरू होगी. विवि प्रशासन ने इसकी तैयारी कर ली है. सिलेबस लगभग तैयार हो गया है. इसे काउंसिल की बैठक में पारित कर नामांकन प्रक्रिया शुरू की जायेगी. विवि प्रशासन के मुताबिक अक्तूबर व नवंबर के बीच नामांकन शुरू होने की संभावना है. पीजी विभाग में पहली बार एमबीए की पढ़ाई होगी.
वहीं वर्कर्स कॉलेज जमशेदपुर में इसे फिर शुरू किया जायेगा.
2015 से किसी कारण से वर्कर्स कॉलेज में एमबीए की पढ़ाई बंद कर दी गयी थी. कॉमर्स डीन डॉ राम प्रवेश को इसकी जिम्मेवारी दी गयी है. एक सप्ताह में विवि को सिलेबस तैयार कर सौंप दिया जायेगा. इसके बाद एकेडेमिक काउंसिल की बैठक में इसे पारित किया जायेगा. एसटी, एससी व ओबीसी के लिए 45 प्रतिशत. कोल्हान विवि में एमबीए के लिए सामान्य वर्ग के विद्यार्थी को किसी भी विवि व शिक्षा संस्थान से स्नातक में 50 प्रतिशत अंक जरूरी होगा. वहीं एसटी, एससी व ओबीसी को 45 प्रतिशत अंक जरूरी होगा. हालांकि विवि प्रशासन की ओर से सीट अबतक सीट निर्धारित नहीं किया गया है. एक सौ से अधिक सीट की संभावना है.
चार सेमेस्टर की होगी पढ़ाई, दो वर्ष का होगा कोर्स. एमबीए की पढ़ाई दो वर्ष का होगी. विद्यार्थी को 4 सेमेस्टर की पढ़ाई करनी होगी. छह माह में एक सेमेस्टर होगा. फाइनेंस, मार्केटिंग, ह्यूमन रिर्सोस व इनफॉर्मेंशन टेक्नोलॉजी विद्यार्थियों को पढ़ाई जायेगी.
विवि प्रशासन ने अबतक फीस पर निर्णय नहीं लिया है. हालांकि पूर्व में वर्कर्स कॉलेज में प्रत्येक सेमेस्टर 20 हजार रुपये लिये जाते थे. वर्तमान में नये सिरे से फीस का स्ट्रक्चर तैयार किया जायेगा.
केयू : एक विद्यार्थी से चलेगा विवि का होम साइंस विभाग

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें