चाईबासा : मासूम बच्चों को दिल्ली ले जाकर बेचने वाले बड़ालागिया निवासी प्रिया हांसदा को महिला थाना पुलिस ने गिरफ्तार कर गुरूवार को जेल भेज दिया. महिला थाना प्रभारी ने बताया कि प्रिया पिछले कई वर्षों से अपनी दोस्त ईखासाई गांव निवासी माली सावैंया के साथ मिलकर इस तरह के कार्य को अंजाम देती थी.
इन दोनों दोस्तों ने मिलकर दो वर्ष पहले चाईबासा उलीहातू गांव के दो मासूम बच्चों को दिल्ली में बेच दिया था. परिवारों वाले काफी खोजबीन के बावजूद बच्चों का कोई सुराग नहीं मिला. कई दिन बीत जाने के बाद बच्चों को प्रिया द्वारा दिल्ली में बेचने की बात सामने आयी. परिवार वालों द्वारा काफी दबाव डालने के बाद प्रिया ने बच्चों को माली सावैंया द्वारा दिल्ली में बेचने की बात स्वीकारी थी. जिसके बाद प्रिया ने कुछ दिनों के भीतर बच्चों को वापस लाने की बात कही थी. लेकिन एक वर्ष बीत जाने के बाद भी बच्चों को वापस नहीं लाने पर उनके परिवार वालों ने गांव वालों के साथ मिलकर महिला थाना में प्रिया के खिलाफ मामला दर्ज कराया. आरोपी ने गलती स्वीकार की है.