चाईबासा : पेयजल एवं स्वच्छता प्रशाखा खूंटपानी के कनीय अभियंता अश्विनी सिंह सरदार ने खूंटपानी प्रखंड के बड़ा गुंटिया, पंडावीर एवं उलीराजाबासा अंतर्गत ग्राम जल एवं स्वच्छता समिति के पूर्व मुखिया दिलीप बानरा, चंद्रमोहन बोयपाई एवं सरीता दोंगो तथा जल सहिया के खिलाफ मुफस्सिल थाना में मामला दर्ज कराया है. सभी पर शौचालय निर्माण की राशि गबन करने की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. दर्ज मामले में बताया है कि प्रखंड के जल एवं स्वच्छता समितियों में वर्ष 2012-13, 2013-14 एवं 2014-15 में इन इन पंचायतों को 68,57, 896 रुपये विकास के लिए दिये गये थे. जिसमें, 29,29,008 रुपये खर्च होने का ब्योरा इन चारों की ओर से दिया गया है. शेष 39,28,888 रुपये खर्च करने का ब्योरा अब तक नहीं दिया गया है. पंडावीर पंचायत अंतर्गत ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों में 6 योजनाओं के लिए बैंक खाते में 34, 48, 366 रुपये हस्तांरित किये गये थे. जिसमें 10,95,991 रुपये खर्च का ही ब्योरा दिया गया है.
शेष 23,52, 375 रुपये का समायोजन अब तक नहीं किया गया है. इसी तरह उलीराजाबासा ग्राम जल एवं स्वच्छता समितियों को 55,14, 356 रुपये हस्तांतरित किये गये थे. जिसमें, कुल 28, 67, 840 रुपये का समायोजन किया गया. शेष 26, 46, 516 रुपये का समायोजन अब तक नहीं किया गया है. इस संबंध में कई बार पत्राचार किया गया है. परंतु अब तक कोई जवाब नहीं दिया गया और न ही राशि का समायोजन कराया गया है. अभियंता ने बताया है कि राशि का समायोजन नहीं करना, वित्तीय अनियमितता को दर्शाता है. तीनों की ओर से लगभग 90 लाख रुपये की राशि का गबन किया गया है.