समारोह को संबोधित करते अतिथि. पारंपरिक आदिवासी नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार.
Advertisement
नकटी : पारंपरिक नृत्य-संगीत के साथ मनी लाको बोदरा की जयंती, वक्ताओं ने कहा
समारोह को संबोधित करते अतिथि. पारंपरिक आदिवासी नृत्य प्रस्तुत करते कलाकार. बंदगांव : नकटी पंचायत भवन परिसर में सोमवार को कोल गुरु लोको बोदरा की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चाईबासा के आदिवासी दोरांग कलाकार बायो गागराई एवं विशिष्ट अतिथि उपमुखिया मिथुन गागराई, स्वाभिमान जागरण मंच के संयोजक तीरथ […]
बंदगांव : नकटी पंचायत भवन परिसर में सोमवार को कोल गुरु लोको बोदरा की जयंती समारोहपूर्वक मनायी गयी. समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में चाईबासा के आदिवासी दोरांग कलाकार बायो गागराई एवं विशिष्ट अतिथि उपमुखिया मिथुन गागराई, स्वाभिमान जागरण मंच के संयोजक तीरथ जामुदा एवं झारखंड आंदोलनकारी श्याम गागराई थे. कार्यक्रम की शुरुआत कोल गुरु लाको बोदरा की तसवीर पर माल्यार्पण एवं मांजता हांसदा द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर की गयी. मौके पर अतिथियों ने लोको बोदरा की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए आदिवासी संस्कृति व परंपरा को बचाने का आह्वान किया.
उन्होंने कहा कि हमारी भाषा, सभ्यता एवं संस्कृति ही हमारी पहचान है. इसकी रक्षा के लिए सभी को एकजुट होना होगा. इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रस्तुत किया गया, जिसमें सामूहिक तथा एकल गीत प्रस्तुत किया गया. बेहतर प्रदर्शन करने वाले कलाकारों को अतिथियों द्वारा सम्मानित भी किया गया. मंच का संचालन मांगता गागराई एवं बुद्धदेव गागराई ने किया. मौके पर श्याम बोदरा, मोटाय पुरती, ग्बरियल बोदरा, देवरी गागराई, माधो बोदरा, सिनु गागराई, राम बोदरा, दुवराज बोदरा, नंदू राम, थॉमस समेत काफी संख्या में ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement