ग्रामीणों ने ग्रेटर सीकेपी प्लान का किया विरोध, कहा
Advertisement
गांवों को शहर में मिलाने नहीं देंगे
ग्रामीणों ने ग्रेटर सीकेपी प्लान का किया विरोध, कहा सोमवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे आसनतलिया के ग्रामीण चक्रधरपुर : शनिवार को प्रखंड के आसनतलिया पंचायत अंतर्गत इंदकाटा गांव में ग्रामीणों की एक बैठक कर ग्रेटर सीकेपी प्लान के तहत 27 गांवों को शहर में मिलाने का विरोध जोरदार तरीके से किया गया. बैठक की […]
सोमवार को उपायुक्त को ज्ञापन सौंपेंगे आसनतलिया के ग्रामीण
चक्रधरपुर : शनिवार को प्रखंड के आसनतलिया पंचायत अंतर्गत इंदकाटा गांव में ग्रामीणों की एक बैठक कर ग्रेटर सीकेपी प्लान के तहत 27 गांवों को शहर में मिलाने का विरोध जोरदार तरीके से किया गया. बैठक की अध्यक्षता गांव के मुंडा सोनुलाल लामाय ने की. बैठक में उपस्थित ग्रामीणों ने कहा कि सरकार गांवों को शहर में मिला कर गांव वालों की खुशियां छीनने की कोशिश कर रही है. जिसे किसी भी हाल में पूरा होने नहीं दिया जायेगा. सरकार अगर जबरन हमारी गांवों को शहर में मिलाने की कोशिश करती है, तो सरकार के विरूद्ध में आंदोलन किया जायेगा.
ग्रामीणों ने कहा कि जान दे देंगे, लेकिन शहर में गांव को मिलाने नहीं देंगे. गांवों को शहर में मिलाने के गरीब ग्रामीणों में अतिरक्ति टैक्स, मकान बनाने में नक्शा पास, बिजली बिल, शौचालय समेत कई टैक्स देना पड़ेगा. ग्रामीणों ने सोमवार को उपायुक्त से मिल कर मांग पत्र सौंपने का फैसला किया है. मौकेे पर रामराय सामड, मारतुल महतो, सेलाई सामड, परमेश्वर लमाय, डाले गागराई, गुरुवार सामड, नानकी गागराइ, गुरूवारी लमाय, झींगी सामड, पुलो सामड, रामसिंह लमाय, राजेश लमाय आदि आसपास गांव के ग्रामीण उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement