11.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

एएसआइ ने दहेज के लिए बहू को घर से निकाला

न्याय के लिए चाईबासा कोर्ट पहुंची महिला कोर्ट से वारंट निर्गत होने के बावजूद पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तार चाईबासा : चाईबासा महिला थाने की एएसआइ मनबहालन बाड़ा के खिलाफ बहू अशु बाड़ा ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. आरोप है कि एएसआइ के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी होने के बावजूद पुलिस […]

न्याय के लिए चाईबासा कोर्ट पहुंची महिला

कोर्ट से वारंट निर्गत होने के बावजूद पुलिस नहीं कर रही गिरफ्तार
चाईबासा : चाईबासा महिला थाने की एएसआइ मनबहालन बाड़ा के खिलाफ बहू अशु बाड़ा ने दहेज प्रताड़ना का केस दर्ज कराया है. आरोप है कि एएसआइ के खिलाफ न्यायालय से वारंट जारी होने के बावजूद पुलिस इसपर तामिला नहीं कर रही है. इसे लेकर पीड़िता अशु बाड़ा मंगलवार को चाईबासा व्यवहार न्यायालय पहुंची.
पीड़िता ने बताया कि वह बोकारो की रहने वाली है. उसका गुमला के भरनो गुड़हा टोला निवासी राजाप्रेम चंद्र बाड़ा के साथ 2011 में प्रेम विवाह हुआ था. शादी से परिवार वाले खुश नहीं थे. पति-पत्नी किराये के घर में रह रहे थे. परिवार वालों ने उससे सारे रिश्ते तोड़ लिये. शादी के कुछ माह बाद पति उसे अपनी मां के घर ले आया.
उसकी सास मनबाहालन बाड़ा चाईबासा महिला थाना में अएसआए व ससुर बुधवा उरांव मुफ्फसिल थाने में हवलदार हैं. सास उसे उसकी जाति को लेकर गाली-गलौज व मारपीट करती थी. हालांकि ससुर उसका बचाव करते थे. सास उसे बार-बार पति से अलग करने की कोशिश करती थी.
गर्भवती होने पर कमरे में किया बंद, नहीं देती थी भोजन
इस बीच वह गर्भवती हो गयी. उसे सास ने एक कमरे में बंद कर दिया था. खाना-पीना नहीं देने के साथ किसी से मिलने नहीं दिया जाता. इस ददम्यान उसने एक बच्ची को जन्म दिया. अब पति भी उसके साथ मारपीट करने लगा. दोबारा गर्भवती हुई, तो सास जबरन गर्भपात करा दिया. गर्भपात सही से नहीं हुआ और दूसरी बार भी मैंने बच्ची को जन्म दिया. वह अभी दो साल की है.
बेटे की दूसरी शादी के लिए चोरी का झूठा आरोप लगाया:
आरोप है कि मनबाहालन अपने बेटे व बहू को मिलने नहीं देती थी. उसने अपने बेटे की दूसरी शादी कराने के लिए घर में सोने के जेवर चोरी का झूठ आरोप लगाकर मुझे घर से निकाल दिया. सास उससे दस लाख रुपये दहेज की मांग कर रही थी. अंत में उसने 4 जून 2016 को चाईबासा महिला थाना में सास के खिलाफ मामला दर्ज कराया. कोर्ट से सास के खिलाफ वारंट जारी होने के बावजूद पुलिस इसकी तामिला नहीं कर रही है. उसे डर के कारण छह दिनों से सास उसके सरकारी आवास में रख रही है.
Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel