30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

दर्जनों गांवों को हाथीबारी पुलिया से होगा फायदा

ग्रामीणों की मांग. मानीसाई के बजाय हाथीबारी में बने पुलिया हाथीबारी के ग्रामीणों का कहना है कि मानीसाई में पुलिया बनने से सिर्फ एक गांव को फायदा होगा. चक्रधरपुर : प्रखंड के मानीसाई गोबरी नाला में पुलिया निर्माण नहीं कर हाथीबारी नाला में पुलिया निर्माण की मांग करते हुए भाग तीन के जिप सदस्य रतन […]

ग्रामीणों की मांग. मानीसाई के बजाय हाथीबारी में बने पुलिया

हाथीबारी के ग्रामीणों का कहना है कि मानीसाई में पुलिया बनने से सिर्फ एक गांव को फायदा होगा.
चक्रधरपुर : प्रखंड के मानीसाई गोबरी नाला में पुलिया निर्माण नहीं कर हाथीबारी नाला में पुलिया निर्माण की मांग करते हुए भाग तीन के जिप सदस्य रतन लाल बोदरा व पूर्व जिप सदस्य राम लाल मुंडा के नेतृत्व में दर्जनों ग्रामीणों ने हस्ताक्षर युक्त एक मांग पत्र ग्रामीण विकास विशेष प्रमंडल चाईबासा के कार्यपालक अभियंता को भेजा है. पत्र में ग्रामीणों ने कहा कि मानीसाई गोबरी नाला में पुलिया निर्माण करने से मात्र एक गांव को लाभ पहुंचेगा, जबकि हाथीबारी नाला में पुलिया बनने से रायाडीह, पीरूडीह, हाथीबारी, पारिया, तेलांगजुड़ी, चंद्री, पंनसुवां, चैनपुर, दुधकुंडी समेत 20 गांवों के हजारों ग्रामीणों लाभान्वित होंगे.
ग्रामीणों ने कहा कि जनहित को ध्यान में रखते हुए मानीसाई के बजाये हाथीबारी नाला पर पुलिया का निर्माण किया जाये. ग्रामीणों ने कहा कि मानीसाई में पुलिया निर्माण किया गया, तो जोरदार आंदोलन किया जायेगा. बरसात के दिनों में घुटना और कमर भर पानी के बीच नाला पार कर आना-जाना पड़ता है.
मांग पत्र सौंपने वालों में शिव बोदरा, अमित बोदरा, सूर्यसेन बोदरा, प्रेम सिंह बोदरा, तपन सुंडी, कृष्णा बोदरा, सोमा बोदरा, अपसोल बोदरा, उदय बोदरा, मनोज बोदरा, प्रिंस बोदरा, जाकी बोदरा समेत काफी ग्रामीण मौजूद थे.
हाथीबारी के ग्रामीणों ने इई को लिखा पत्र
हाथीबारी नाला, जहां पुलिया बनाने कीमांग हो रही है.
मांगपत्र सौंपने जाते ग्रामीण.
ग्रामीणों की मांग जायज : जिप सदस्य सह भाजपा जिला उपाध्यक्ष रतन लाल बोदरा ने कहा कि ग्रामीणों की मांग जायज है. पुलिया हाथीबारी में बनाना चाहिए, ताकि ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसका लाभ मिले. उन्होंने कहा कि जनहित में विभाग प्रस्तावित पुलिया स्थल व मांग किये जा रहे स्थान का निरीक्षण करे. जनहित में जहां अधिक लोगों को लाभ मिले, वहीं पुलिया का निर्माण होना चाहिए.
हाथीबारी में बने पुलिया : पूर्व जिप सदस्य सह आजसू नेता राम लाल मुंडा ने कहा कि हाथीबारी में बने पुलिया. पुलिया के अभाव में हाथीबारी समेत 20 गांव के ग्रामीणों को परेशानी होती है. बरसात के दिनों में ग्रामीणों का आना-जाना मुश्किल हो जाता है. मानीसाई पुलिया निर्माण का सर्वे विभाग रद्द करे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें