कोल्हान विश्वविद्यालय . एकेडमिक कैलेंडर को सिंडिकेट में मिलेगी मंजूरी
Advertisement
अब तय समय पर परीक्षा व रिजल्ट
कोल्हान विश्वविद्यालय . एकेडमिक कैलेंडर को सिंडिकेट में मिलेगी मंजूरी एक सिंतबर को विवि सभागार में होगी सिंडिकेट बैठक चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में अब तय समय से परीक्षाएं होंगी और परिणाम की घोषणा होगी. इसके लिए विवि प्रशासन एकेडमिक कैलेंडर तैयार कर चुका है. कैलेंडर के मुताबिक अब कॉलेज व विवि में सत्र चलेगा. […]
एक सिंतबर को विवि सभागार में होगी सिंडिकेट बैठक
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय में अब तय समय से परीक्षाएं होंगी और परिणाम की घोषणा होगी. इसके लिए विवि प्रशासन एकेडमिक कैलेंडर तैयार कर चुका है. कैलेंडर के मुताबिक अब कॉलेज व विवि में सत्र चलेगा. एक सितंबर को होने वाली सिंडिकेट बैठक में कैलेंडर को सर्वसम्मति से पारित कर दिया जायेगा.
इसमें इंजीनियरिंग कॉलेजों की परीक्षाओं का भी जिक्र है. इंजीनियरिंग कॉलेज में विलंब से चल रहे सत्र में सुधार किया जायेगा. विवि में इंजीनियरिंग कोर्स छोड़ सभी विषयों की परीक्षा इस साल से समय पर हो रही है. नामांकन से लेकर कॉलेजों में कक्षा आरंभ करने तक समय पर किया गया है.
एकेडेमिक कैलेंडर में कॉलेज व विवि में प्रत्येक माह में होने वाली गतिविधि व परीक्षा का जिक्र किया गया है. विवि में पहली बार एकेडेमिक कैलेंडर तैयार किया गया है. एकेडमिक कैलेंडर परीक्षा विभाग की ओर से तैयार किया गया है. इसमें स्नातक व स्नातकोत्तर की जानकारी उपलब्ध है.
परीक्षा नियंत्रक डॉ पीके पाणी ने कहा कि कैलेंडर को अंतिम रूप दे दिया गया है. सिंडिकेट की बैठक में पारित कर सभी कॉलेज व पीजी विभाग भेज दिया जायेगा. विवि की वेबसाइट पर जारी होगा एकेडेमिक कैलेंडर. कोल्हान विश्वविद्यालय के एकेडेमिक कैलेंडर विवि की वेबसाइट पर जारी किया जायेगा. फाइनल निर्णय होने के बाद विद्यार्थी स्वयं केयू की वेबसाइट में जाकर कैलेंडर देख सकता है. किस माह में किस कॉलेज में क्या कार्यक्रम है, इसकी जानकारी उन्हें दी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement