चाईबासा. नोवामुंडी के टिस्को अस्पताल में कार्यरत नर्स की हत्या मामले में 21 जनवरी 2016 से जेल में बंद महिला कैदी मीनू पूर्ति(20) ने शुक्रवार की रात करीब दो बजे जुड़वे बच्चे को जन्म दिया. मीनू नोवामुंडी स्थित जोजो कैम्पस की रहनी वाली है. पीड़िता को शुक्रवार की रात करीब 12 बजे प्रसव पीड़ा होने […]
चाईबासा. नोवामुंडी के टिस्को अस्पताल में कार्यरत नर्स की हत्या मामले में 21 जनवरी 2016 से जेल में बंद महिला कैदी मीनू पूर्ति(20) ने शुक्रवार की रात करीब दो बजे जुड़वे बच्चे को जन्म दिया. मीनू नोवामुंडी स्थित जोजो कैम्पस की रहनी वाली है. पीड़िता को शुक्रवार की रात करीब 12 बजे प्रसव पीड़ा होने लगी.
उसे रात में ही जेल पुलिस द्वारा सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उसने जुड़वा बच्चे को जन्म दिया था. दोनों बच्चे कमजोर है, जिसके कारण उनके इलाज चिकित्सकों के देखरेख में किया जा रहा है. हालांकि मीनू की हालत सामन्य बतायी जा रही है.
मुझपर लगे आरोप झूठे : पीड़िता
मीनू पूर्ति ने बताया कि उस पर लगाया गया आरोप झूठा है. उसके चाचा ने दिसंबर 2015 में टाटा निवासी एक महिला की हत्या कर दी थी. वह महिला नोवामुंडी के टिस्को अस्पताल में नर्स के रूप में कार्यरत थी. लेकिन उसे पिता ने मेरे चाचा के साथ मेरे नाम पर भी झूठा केस कर दिया . जिसके कारण मेरी हंसती-खेलती जिंदगी खराब हो गयी. निर्दोष होने के बावजूद मुझे जेल में रखा गया.
2015 में की थी शादी:पीड़ित मीनू पूर्ति ने बताया कि एक वर्ष पहले उसकी शादी चाईबासा निवासी बुंदिया क्रिस्चन से हुयी थी. दोनों में प्यार था तथा उन्होंने लव मैरिज किया था. बुंदिया नोवामुंडी में रहकर काम करता था. मीनू ने बताया कि शादी के एक माह बाद ही वह गर्भवती हो गयी थी. उसके पति उसे जेल में मिलने आते थे.
पीड़ित का हुआ बेल:पीड़ित मीनू ने बताया कि दो दिन पहले ही उसका कोर्ट से बेल हो गया है. लेकिन मेरे परिजन द्वारा लेने नहीं आने के कारण मुझे जेल में ही दिन काटना पड़ रहा है. अगर परिवार आते हैं तो घर चली जाऊंगी.