30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मनोहरपुर. पंसस की बैठक में दिया गया निर्देश

मनोहरपुर : प्रखंड मुख्यालय सभागार में शनिवार की दोपहर पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख की अनुपस्थिति में उपप्रमुख भीमसेन तिग्गा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. मौके पर सदस्यों द्वारा डोभा निर्माण में मजदूरी बकाया रहने पर जानकारी ली गयी. विभिन्न पंसस द्वारा विद्यालयों में […]

मनोहरपुर : प्रखंड मुख्यालय सभागार में शनिवार की दोपहर पंचायत समिति सदस्यों की बैठक प्रमुख की अनुपस्थिति में उपप्रमुख भीमसेन तिग्गा की अध्यक्षता में हुई, जिसमें प्रखंड में चल रहे विकास कार्यों की समीक्षा की गयी. मौके पर सदस्यों द्वारा डोभा निर्माण में मजदूरी बकाया रहने पर जानकारी ली गयी. विभिन्न पंसस द्वारा विद्यालयों में शिक्षकों को लेट पहुंचने की शिकायत की गयी.

इस पर बीडीओ देवेंद्र कुमार ने निर्देश देते हुए कहा कि समय पर विद्यालय नहीं आने वाले शिक्षकों की हाजिरी मुखिया व पंसस काट सकते हैं. हाजिरी काटने की सूचना प्रखंड साक्षरता समिति अध्यक्ष (बीडीओ) या प्रखंड संसाधन केंद्र को दें. कोलपोटका पंसस सुनील लुगून ने उउवि को प्लस टू करने के मामले में बारंगा स्कूल का प्रस्ताव भेजे जाने पर आपत्ति जतायी. पशुपालन विभाग द्वारा एक से 15 सितंबर तक आयोजित पशु टीकाकरण अभियान की जानकारी दी गयी.

बैठक में सीअो केके मुंडू, प्रभारी पंचायती राज पदाधिकारी राजेंद्र बाड़ा, सहकारिता पदाधिकारी अनिल कुमार, वन क्षेत्र पदाधिकारी बुधन राम, डॉ संजय घोटलकर समेत पंसस सुनील लुगून, सरिता कुजूर, सुशीला सवैंया, अलबिना कंडुलना, कुलदीप महतो, मंजू देवी आदि उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें