चक्रधरपुर : विश्वविद्यालय प्रबंधन स्नातक पार्ट वन की नामांकन तिथि बढ़ाकर 30 जुलाई करें, नहीं तो आंदोलन किया जायेगा. उक्त बातें शनिवार को एनएसयूआइ के जिलाध्यक्ष गोवर्धन गागराई ने कही. उन्होंने कहा कि विद्यार्थी जवाहर लाल नेहरु कॉलेज में नामांकन व परीक्षा फार्म भरने के दौरान परेशान हो रहे हैं.
घंटों बारिश में भींग कर फार्म भर रहे हैं. कई विद्यार्थी पांच दिनों के अंदर बेहोश हो चुके हैं. कुलपति व विश्वविद्यालय प्रबंधन विद्यार्थी को सुविधा देने में पूरी तरह विफल है. जेएलएन कॉलेज में फार्म भरने व नामांकन लेने तक 20 स्टॉफ को विभिन्न कॉलेजों से प्रतिनियुक्त किया जाये. साथ ही काउंटर शेड का निर्माण कॉलेज के अंदर कराया जाये. श्री गागराई ने कहा कि कुलपति कॉलेज का दौरा कर बदहाली देखें.