चाईबासा : पिस्तौल की नोक पर खड़ियाटांगर के पोस्ट मास्टर जगदीश चंद्र पुरती से तीन बाइक में सवार छह अपराधियों ने दो लाख रुपये लूट लिया. घटना तांतनगर थाना क्षेत्र के भालुबुरू-टागरपोखरिया गांव के बीच बुधवार की शाम साढ़े चार बजे घटी.
घटना के बाद सभी आरोपी भालुबुरू की ओर से होते हुए चाईबासा की ओर भाग निकले. फोन पर सूचना पाकर घटनास्थल पहुंचे तांतनगर थाना प्रभारी जोसेफ फांसिस तिर्की ने लुटेरों के पकड़ने के सघन छापामारी शुरू की थी, लेकिन अपराधकर्मी चकमा देकर भाग निकलने में कामयाब रहे.