बोकना में ग्रामीणों ने किरीबुरू-बड़ाजामदा सड़क किया जाम
किरीबुरू : बोकना गांव के समीप किरीबुरू-बड़ाजामदा मुख्य मार्ग को ग्रामीणों ने बुधवार की सुबह फिर से जाम कर दिया. पिछले 14 जनवरी को बस की चपेट में आने से कातीकोड़ा गांव के समीप हुई तीन मौतों से आक्रोशित लोग फिर से सड़क पर उतर आये.
ग्रामीण घायल विषु पुरती की 21 जनवरी को टीएमएच में मौत तथा बस मालिक द्वारा अस्पताल का बिल का भुगतान नहीं किये जाने को लेकर आक्रोशित थे. आक्रोशित ग्रामीण बस मालिक को घरना स्थल पर बुलाने की मांग कर रहे थे.
ग्रामीणों का कहना था कि भवानी बस के मालिक द्वारा अस्पताल का बिल भुगतान नहीं करने के कारण मृतक के शव का पोस्टमार्टम 24 घंटे बाद 21 जनवरी की जगह 22 जनवरी को हुआ. महिलाओं का आक्रोश सबसे अधिक था.
देर शाम ग्रामीण मुंडा, पुलिस और बस मालिक के बीच वार्ता में अस्पताल का बिल भुगतान व बीमा राशि दिलाने में सहयोग के आश्वासन के बाद ग्रामीण माने और जाम खत्म हुआ. इसके बाद वाहनों का परिचालन शुरू हो पाया.
गमगीन हुआ माहौल
देर शाम जमशेदपुर से पोस्टमार्टम के बाद बिशु का शव बोकना पहुंचा. शव के गांव पहुंचने के बाद माहौल गमगीन हो गया. 14 जनवरी को बस की चपेट में आने से कातीकोड़ा गांव के तीन लोगों की मौत हो गयी थी.