जैंतगढ़ : जंगली हाथी के हमले में क्योंझर जिले के सदर प्रखंड अंतर्गत नेलुंग पंचायत के टांगरानी गांव निवासी प्रफुल्ल नायक(32) की मौत हो गयी. रात के समय लघुशंका के लिये घर से निकलकर प्रफुल्ल थोड़ी दूर गया हुआ था. इस दौरान उसके घर के पास पहुंचे एक जंगली हाथ ने उस पर हमला कर दिया.
जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. प्रफुल्ल की चीख सुनकर घरवाले तथा पड़ोसी जाग गये. लोगों द्वारा शोर मचाने पर हाथी वहां से भाग खड़ा हुआ. गंभीर हालत में प्रफुल्ल को इलाज के लिये क्योंझर मुख्य चिकित्सालय में भर्ती कराया गया. जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गयी. पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमार्टम के बाद उसके परिजनों को सौंप दी है.