21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बीडीओ, एलआरडीसी मुखिया व सेवक नपे

कार्रवाई. 400 डोभा की जांच में मिली अनियमितता डीसी को सौंपी गयी जांच रिपोर्ट में बीडीओ व एलआरडीसी बताये गये दोषी डोभा निर्माण में गड़बड़ी पर उपायुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने की कार्रवाई बीडीओ, एलआरडीसी समेत आधा दर्जन मुखिया से 24 घंटे में मांगा जवाब चाईबासा : खुंटपानी प्रखंड में डोभा निर्माण में भारी अनियमितता […]

कार्रवाई. 400 डोभा की जांच में मिली अनियमितता

डीसी को सौंपी गयी जांच रिपोर्ट में बीडीओ व एलआरडीसी बताये गये दोषी
डोभा निर्माण में गड़बड़ी पर उपायुक्त डॉ शांतनु अग्रहरि ने की कार्रवाई
बीडीओ, एलआरडीसी समेत आधा दर्जन मुखिया से 24 घंटे में मांगा जवाब
चाईबासा : खुंटपानी प्रखंड में डोभा निर्माण में भारी अनियमितता की शिकायत पर उपायुक्त डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि ने 15 सदस्यीय कमेटी के साथ मामले की जांच की. बुधवार को डीसी के समक्ष जांच रिपोर्ट पेश की गयी. रिपोर्ट में बड़े पैमाने पर अनियमितता की बात सामने आने पर डीसी ने बीडीओ, चाईबासा एलआरडीसी समेत आधा दर्जन मुखिया व पंचायत सेवक को शो-कॉज किया है. सभी से 24 घंटे में जवाब मांगा गया है. इसके बाद अनुशासनात्मक और दंडनात्मक कार्रवाई की बात कही है. यी है. प्रखंड में कुल 400 डोभा की जांच की गयी. रिपोर्ट के अनुसार बीडीओ, एलआरडीसी, मुखिया, पंचायत सेवक अनियमितता में सीधे तौर पर दोषी पाये गये हैं.
इस तरह की अनियमितता
एक ही लाभुक को दो-दो डोभा दिये गये
एक ही स्थान पर भूमि संरक्षण विभाग व मनरेगा से डोभा का निर्माण हुआ
मनरेगा और भूमि संरक्षण विभाग दोनों से राशि की निकासी की गयी
मनरेगा के अपूर्ण डोभा को कागज पर पूर्ण दिखाया गया
दोषी छोड़े नहीं जायेंगे, कार्रवाई होगी
380 से 400 डोभा की जांच करायी गयी. तीन चार तरह की अनियमिता सामने आयी है. कई जगह पर भूमि संरक्षण विभाग और मनरेगा दोनों से डोभा का निर्माण कर राशि की दोनों विभागों की ओर से निकासी कर ली गयी है. मनरेगा से अपूर्ण डोभा को पूरा दिखा दिया गया है. एक ही लाभुक को दो-दो डोभा स्वीकृत किया गया है. पूरे मामले में खुंटपानी बीडीओ, एलआरडीसी, पंचायत सेवक और मुखिया को शोकॉज किया गया है. दोषी छोड़े नहीं जायेंगे, अनुशासनात्म व दंडानात्मक दोनों कार्रवाई होगी.
डॉ शांतनु कुमार अग्रहरि, उपायुक्त पश्चिमी सिंहभूम

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें