सीकेपी स्टेशन भवन की छत पर सोलर पावर प्लांट का काम शुरू
Advertisement
10 लाख यूनिट बिजली का होगा उत्पादन
सीकेपी स्टेशन भवन की छत पर सोलर पावर प्लांट का काम शुरू चक्रधरपुर : बुधवार को चक्रधरपुर स्टेशन भवन की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का काम शुरू दिया गया. इसका मुख्य उद्देश्य रेलवे में बिजली की खपत कम करने एवं सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है. करोड़ों रुपये की लागत से […]
चक्रधरपुर : बुधवार को चक्रधरपुर स्टेशन भवन की छत पर सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का काम शुरू दिया गया. इसका मुख्य उद्देश्य रेलवे में बिजली की खपत कम करने एवं सौर ऊर्जा के उपयोग को बढ़ावा देना है. करोड़ों रुपये की लागत से स्थापित सौर ऊर्जा संयंत्र से प्रतिवर्ष करीब 10 लाख यूनिट बिजली का उत्पादन होगा.
इससे प्रतिवर्ष हजारों टन कार्बन के उत्सर्जन में कमी आयेगी. इसके अलावा रेल मंडल के खर्च में भी कमी आयेगी.
मालूम हो 27 मई 2015 को चक्रधरपुर स्टेशन भवन में मंडल रेल प्रबंधक राजेंद्र प्रसाद द्वारा सोलर पावर प्लांट व एलइडी लाइटिंग कार्य का शिलान्यास किया गया था.
15 अगस्त तक बिजली उत्पादन शुरू करने का लक्ष्य
इस वर्ष 15 अगस्त तक स्टेशन पर 40 किलोवाट बिजली उत्पादन के लिए सौर ऊर्जा संयंत्र लगाने का काम पूरा कर लिया जायेगा. इससे उत्पादित बिजली 100 फीसदी खपत होगी. सौर ऊर्जा संयंत्र मौसम पर निर्भर होता है. मौसम की खराबी और अन्य कारणों से बिजली उत्पादन प्रभावित हो सकता है.
इसके लिए रेलवे स्टेशन में बिजली आपूर्ति के पुराने तकनीक को यथावत रखा जायेगा, ताकि आपातकालीन स्थिति में ग्रिड से रेलवे स्टेशन को बिजली आपूर्ति की जा सके. वहीं अत्यधिक बिजली को सौर ऊर्जा संयंत्र से रेलवे ग्रिड को भी भेजा जायेगा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement