चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में ईद उल फितर की नमाज का समय निर्धारित कर लिया गया है. मुसलिम सेंट्रल अंजुमन के अध्यक्ष हाजी अरशद अहमद खान व सचिव तजम्मुल हुसैन ने समय सारणी जारी करते हुए कहा कि जुमअतुल विदा की नमाज के दौरान ही अधिकतर मसजिदों में ईद की नमाज के समय की जानकारी दे दी गयी थी. जबकि सिर्फ चोंगासाई व पारसाई मसजिद में नमाज का समय तय नहीं हो पाया था.
Advertisement
चक्रधरपुर में ईद की नमाज का समय तय
चक्रधरपुर : चक्रधरपुर में ईद उल फितर की नमाज का समय निर्धारित कर लिया गया है. मुसलिम सेंट्रल अंजुमन के अध्यक्ष हाजी अरशद अहमद खान व सचिव तजम्मुल हुसैन ने समय सारणी जारी करते हुए कहा कि जुमअतुल विदा की नमाज के दौरान ही अधिकतर मसजिदों में ईद की नमाज के समय की जानकारी दे […]
बंगलाटांड में मसजिद रोड मैदान में सुबह 8.30 बजे मौलाना मो मुबारक हुसैन रिजवी नमाज पढ़ायेंगे. अगर बारिश होती है तो मैदान के बजाय मदीना मसजिद बंगलाटांड में पहली जमाअत 7.45 बजे मौलाना मो मुबारक हुसैन रिजवी और दूसरी जमाअत 8.30 बजे हाफिज सद्दाम हुसैन ईद की नमाज पढ़ायेंगे. जामा मसजिद चक्रधरपुर में सुबह 9 बज मुफ्ती अल्ताफ हुसैन, अहले हदीस मसजिद में 8 बजे मौलाना रिजवान आलम सल्फी,
मदरसा गौसिया रिजविया मुजाहिदनगर में 8.30 बजे कारी शमसुल हक, नूरानी मसजिद दंदासाई में 8.30 बजे मौलाना आलम रजा नूरी, मदरसा नूरिया रिजविया अंसारनगर में 8 बजे मौलाना जाहिद रजा, मसजिद ए उमर मिल्लत कॉलोनी में 8.45 बजे मौलाना मो मोकिम, मसजिद ए आयशा पोटका में 8.30 बजे मौलाना मो फारूक, लोको मसजिद में 8.30 बजे मौलाना मो साबिर, मसजिद ए बिलाल चांदमारी में 8.15 बजे मुफ्ती वसीम, ग्रामीण क्षेत्र के केंदो मसजिद में 8.15 बजे हाफित मो शमशेर रजा, मसजिद ए शम्सी मंडलसाई में 8.30 बजे मो हाशिम अंसारी, जामा मसजिद सिमिदीरी में 8.30 बजे हाफिज अब्दुल सत्तार साहब ईद की नमाज पढ़ायेंगे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement