चक्रधरपुर : झारखंड-ओड़िशा सीमावर्ती क्षेत्रों में हो रही लगातार बारिश से ट्रेनों की रफ्तार धीमी हो गयी है. रविवार को रेल मंडल के हावड़ा-मुंबई मुख्य रेल मार्ग से गुजरने वाली अधिकांश ट्रेनें विलंब से चलीं. गीतांजलि एक्सप्रेस ट्रेन आधा घंटा व एल्लेपी एवं अहमदाबाद एक्सप्रेस भी बीस मिनट लेट से चक्रधरपुर पहुंची.
रेल चालकों के अनुसार बारिश से रेल गाड़ियों का संचालन में परेशानी होती है. सिग्नल साफ दिखायी नहीं देता है. घने जंगल व लगातार मूसलाधार बारिश से सिग्नल साफ नहीं दिखता है. इससे ट्रेनों की रफ्तार धीमी करनी पड़ती है. इसके अलावा बारिश के दौरान ट्रैक व पुल-पुलियों पर पैनी नजर रखनी पड़ रही है. जबकि रेलवे के कॉसन ऑडर के निर्देशों का भी पालन करना पड़ता है.