केयू. नामांकित विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर तय होंगी सेकेंड शिफ्ट की कक्षाएं
Advertisement
कॉलेजों में चलेंगी सेकेंड शिफ्ट में कक्षाएं
केयू. नामांकित विद्यार्थियों की संख्या के आधार पर तय होंगी सेकेंड शिफ्ट की कक्षाएं चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग व कई अंगीभूत कॉलेजों में नये सत्र से सेकेंड शिफ्ट में कक्षाओं का संचालन किया जायेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. कोई भी विद्यार्थी नामांकन से वंचित न रहे, इस […]
चाईबासा : कोल्हान विश्वविद्यालय के विभिन्न विभाग व कई अंगीभूत कॉलेजों में नये सत्र से सेकेंड शिफ्ट में कक्षाओं का संचालन किया जायेगा. विश्वविद्यालय प्रशासन ने इसकी तैयारी शुरू कर दी है. कोई भी विद्यार्थी नामांकन से वंचित न रहे, इस उद्देश्य से इस बार भी सेकेंड शिफ्ट में भी विद्यार्थियों का दाखिला लिया जायेगा. आवेदनों के आधार पर विश्वविद्यालय की ओर से इतिहास, राजनीतिक विज्ञान, टीआरएल, अर्थशास्त्र विभाग में सेकेंड शिफ्ट में नामांकन होने की संभावनाएं जतायी गयी हैं. बताया गया है कि इस बार जमशेदपुर को-ऑपरेटिव कॉलेज, जमशेदपुर वीमेंस कॉलेज, द ग्रेजुएट स्कूल कॉलेज फॉर वीमेन, टाटा कॉलेज, महिला कॉलेज चाईबासा, जेएलएन कॉलेज चक्रधरपुर समेत अन्य कॉलेजों में सेकेंड शिफ्ट की कक्षाएं आरंभ होने की संभावना है.
गेस्ट फैकल्टी लेंगे क्लास: कोल्हान विवि के विभिन्न विभाग व कॉलेज में सेकेंड शिफ्ट की कक्षाएं फिलहाल गेस्ट फैकल्टी ही लेंगे. जिन विभागों में क्षमता से अधिक विद्यार्थियों का नामांकन होगा, उन विभाग व कॉलेजों में सेकेंड शिफ्ट में नामांकन लिया जायेगा. टाटा व महिला कॉलेज के लिए अधिक आवेदन: कोल्हान विवि में स्नातक पार्ट वन के लिये जारी ऑनलाइन नामांकन प्रक्रिया के तहत अबतक ग्रेजुएट कॉलेज, को-ऑपरेटिव कॉलेज, महिला कॉलेज चाईबासा, टाटा कॉलेज चाईबासा में नामांकन के लिए सबसे अधिक विद्यार्थियों ने आवेदन किया है. ऑनलाइन आवेदन की अंतिम तिथि 30 जून थी.
कॉलेजों में जल्द भेजी जायेगी मेरिट लिस्ट
विश्वविद्यालय जल्द ही सभी कॉलेजों में स्नातक पार्ट वन में नामांकन के लिए मेरिट लिस्ट भेजेगा. मेरिट लिस्ट के अनुसार ही कॉलेजों में नामांकन होगा. विद्यार्थी नामांकन शुल्क कॉलेज के बैंक खाते में जमा करेंगे.
सिर्फ इतिहास में चलती है सेकेंड शिफ्ट में कक्षाएं
वर्तमान में सिर्फ कोल्हान विवि के इतिहास विभाग में ही सेकेंड शिफ्ट की कक्षाएं चलती हैं. सेकेंड शिफ्ट में 100 से अधिक विद्यार्थी हैं. जबकि प्रथम पाली में यह संख्या लगभग 160 है.
स्नातक पार्ट वन में दाखिला जल्द ही आरंभ होगा. सेकेंड शिफ्ट की कक्षाएं वैसे कॉलेजों में संचालित होंगी, जहां नामांकन अधिक होगा. विद्यार्थी नामांकन लेने से वंचित न रहे इस उद्देश्य से सेकेंड शिफ्ट की कक्षाएं आरंभ की जा रही हैं. पीजी में भी इसी तर्ज पर नामांकन होगा.
डॉ एससी दास, कुलसचिव, कोल्हान विश्वविद्यालय
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement