21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एकजुटता से ही गांव का विकास

केनके पंचायत में युवा कांग्रेस ने ग्रामीणों के साथ की गोष्ठी चक्रधरपुर : युवा कांग्रेस के तत्वावधान में गुरुवार को केनके पंचायत के सामुदायिक भवन में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से पंचायत की विभिन्न जन समस्याओं के निदान पर चर्चा की गयी. गोष्ठी की अध्यक्षता केनके गांव के मुंडा संतोष […]

केनके पंचायत में युवा कांग्रेस ने ग्रामीणों के साथ की गोष्ठी

चक्रधरपुर : युवा कांग्रेस के तत्वावधान में गुरुवार को केनके पंचायत के सामुदायिक भवन में विचार गोष्ठी का आयोजन किया गया, जिसमें मुख्य रूप से पंचायत की विभिन्न जन समस्याओं के निदान पर चर्चा की गयी. गोष्ठी की अध्यक्षता केनके गांव के मुंडा संतोष सामाड ने की. मौके पर बतौर मुख्य अतिथि उपस्थित युवा कांग्रेस के सिंहभूम लोकसभा अध्यक्ष सह पूर्व मुखिया विजय सिंह सामड ने कहा कि ग्रामीण शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए ग्रामीण एकजुट हों, ताकि प्रत्येक गांव में स्कूल व प्रत्येक पंचायत में हाइस्कूल की स्थापना हो सके.
गोष्ठी में गोहन सिंह सरदार, मनोज कुमार सिजुई, कुसनु सामाड, जोवना सामाड, छोटेलाल महतो, काशिनाथ गिलुवा, नरपति मुंडा, गोयरा सामाड, प्रताप लोहार, मानसिंह सामाड, आनंद प्रधान, गोमेया सामाड, कार्तिक दास, सिद्धेश्वर सामाड, पागरी सामाड, लालमनी सामाड, आशारानी सामाड, लिधुन तियु, बालनती हांसदा, गुरूवारी सामाड, सेलाई सामाड, शुरू सामाड, रामपति गोप, सुमित्रा सिजुई, लेंबो सामाड, पुषपा गोप, नविचंद्र गोप, मनिषा सिजुई, जांबी सामाड आदि मौजूद थे.
इन मुद्दों पर हुई चर्चा: गोष्ठी में प्राथमिक विद्यालय हादुर का निर्माण करने, किसानों की सिंचाई सुविधा के लिए डैम का निर्माण करने, केनके में मिनी वाटर सप्लाई योजना को पूरा करने, कुइतुका से सुनियाडीह, सेगेलडीह होते हुए बनडीह तक तीन किमी कालीकरण सड़क का निर्माण करने, बनडीह के हनुमान चौक से राजेश महतो के घर तक एक हजार फीट पीसीसी सड़क का निर्माण करने, खराब पड़े नलकूपों मरम्मत, पेयजल की समस्या वाले स्थानाें में चापाकल लगाने, ग्रामीण शिक्षा को सुधारने के लिए छात्र के अनुपात शिक्षकों की बहाल करने, केनके में खराब ट्रांसफॉर्मर बदलने आदि मुद्दों पर चर्चा की गयी.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें