चाईबासा : चाईबासा हवाई पट्टी स्थित सालीहातु गांव के ग्रामीणों ने वहां से सीआरपीएफ की 174वीं बटालियन को हटाने की मांग की है. उन्होंने जवानों द्वारा निर्माण किये जा रहे मंदिर का भी विरोध किया है.
मंगलवार को इस संबंध में गांव के मुंडा मानकी कालुंडिया की अध्यक्षता में बैठक हुई. इसमें सर्वसम्मति से ग्रामीणों ने यह फैसला लिया. ग्रामीणों का कहना है कि मंदिर निर्माण हमारे देवी-देवताओं (देशाउली, जाहेरा, नगे एरा बोंगा) के खिलाफ है. मंदिर निर्माण बंद हो, ताकि हमारे आदिवासी समाज के धर्म और आस्था में किसी तरह की बाधा उत्पन्न न हो.
ग्रामीणों का आरोप है कि देर रात काम से लौटने पर सीआरपीएफ के जवान उन्हें गांव में घुसने नहीं देते हैं. इसके कारण लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है. बटालियन के कमांडेंट को भी स्मारक पत्र सौंपा गया है. इसमें मुंडा, वार्ड-8 के सदस्य समेत 59 ग्रामीणों ने हस्ताक्षर किये हैं.