14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लाको बोदरा के अधूरे कार्य पूर्ण करे हो भाषा विभाग: प्राचार्या

टाटा कॉलेज में मनायी गयी लाको बोदरा की पुण्यतिथि चाईबासा : टाटा कॉलेज के हो भाषा विभाग की ओर से बुधवार को बिरसा मेमोरियल हॉल में ओल गुरु कोल लाको बोदरा की पुण्यतिथि मनायी गयी. लाको बोदरा ने हो भाषा के लिए एक लिपि का अविष्कार किया, जो व्हारंड क्षिति के नाम से जाना जाता […]

टाटा कॉलेज में मनायी गयी लाको बोदरा की पुण्यतिथि

चाईबासा : टाटा कॉलेज के हो भाषा विभाग की ओर से बुधवार को बिरसा मेमोरियल हॉल में ओल गुरु कोल लाको बोदरा की पुण्यतिथि मनायी गयी. लाको बोदरा ने हो भाषा के लिए एक लिपि का अविष्कार किया, जो व्हारंड क्षिति के नाम से जाना जाता है. इस लिपि से उन्होंने कई किताबें लिखीं. आज इस लिपि का प्रचार-प्रसार जोरों पर है. कॉलेज के विद्यार्थी भी इस लिपि में पढ़ाई कर रहे हैं. कॉलेज प्राचार्या कस्तुरी बोयपाई ने कहा कि लाको बोदरा का अधूरे काम को हो भाषा विभाग को करना चाहिए. विद्यार्थियों को लेखन कार्य में लगे रहने की सलाह दी.
मंच संचालन हो विभाग के शिक्षक अर्जुन बिरूवा ने किया. मौके पर भौतिक विज्ञान के प्राध्यापक डॉ एसके गोराई, अंग्रेजी विभाग के प्रध्यापक डॉ स्मिता झा व हो भाषा से स्नातक कर रहे छात्र-छात्राएं उपस्थित थीं. लाको बोदरा की पुण्यतिथि मनी.कोल्हान विश्वविद्यालय के टीआरएल विभाग में बुधवार को ओल गुरु कोल लाको बोदरा की पुण्यतिथि मनायी गयी. विभागाध्यक्ष डॉ कारू माझी ने लाको बोदरा की जीवन पर प्रकाश डाला. उन्होंने ने विद्यार्थियों से भाषा को जीवित रखने का आग्रह किया. भाषा से ही हमारी पहचान है. सरकार भी इस दिशा में अच्छा काम कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें