मृतका के पति के बयान पर हत्या का मामला दर्ज
Advertisement
सास-बहू हत्याकांड में पड़ोसी गिरफ्तार, दो फरार
मृतका के पति के बयान पर हत्या का मामला दर्ज डायन के संदेह में घटना को दिया अंजाम, नशे में थी सास-बहू जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर के तोड़ांगहातु में डायन के संदेह में सास-बहू की हत्या कर शव गाड़ने के मामले में पुलिस ने सोमवार को पड़ोसी मुचिया लागुरी को घर से गिरफ्तार किया. इस मामले […]
डायन के संदेह में घटना को दिया अंजाम, नशे में थी सास-बहू
जगन्नाथपुर : जगन्नाथपुर के तोड़ांगहातु में डायन के संदेह में सास-बहू की हत्या कर शव गाड़ने के मामले में पुलिस ने सोमवार को पड़ोसी मुचिया लागुरी को घर से गिरफ्तार किया. इस मामले में पुलिस ने मृतका दुग्गी लागुरी के पति के बयान पर जामदार लागुरी, मुचिया लागुरी व बहादुला लागुरी पर हत्या का मामला दर्ज किया है. वहीं अन्य दो अारोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस दबिश बना रही है. गिरफ्तार मुचिया लागुरी गांव के डाकुवा का बेटा है. थाना प्रभारी लक्ष्मी कुमारी ने एक आरोपी की गिरफ्तारी की पुष्टि की है.
गिरफ्तार आरोपी
पहले सास फिर बहू की गला दबाकर की हत्या
पुलिस को गिरफ्तार मुचिया लागुरी ने बताया कि 23 जून की रात आठ बजे सास-बहू हड़िया पीकर सो रही थीं. तीनों उसके कमरे में घुसे और पहले सास फिर बहू की गला दबाकर हत्या कर दी. उसकी बेटी भी कमरे में सो रही थी.
डायन के संदेह में दिया घटना को अंजाम
मुचिया ने बताया कि 23 जून को तीनों (जामदार लागुरी, मुचिया लागुरी व बहादुला लागुरी) बैठकर बात कर रहे थे. जमादार लागुरी ने कहा कि सास-बहू डायन हैं.
14 जून को दोनों सास-बहू ने मारकर खाने के लिए उसे रोका था. वह नहीं रुका. इसके बाद तीनों सास-बहू की हत्या करने निकल गये. मुचिया ने बताया कि दुग्गी लागुरी की हत्या कर माटासाईं उत्क्रमित मध्य विद्यालय के पश्चिमी मेढ़ और बहू रायमुनी को स्कूल के दक्षिणी मेढ़ में गाड़ा गया.
सास-बहू हत्याकांड में एक आरोपी को गिरफ्तार किया गया है. वहीं फरार दो आरोपियों को शीघ्र गिरफ्तार कर लिया जायेगा. – शंकर दयाल सिंह, अनुसंधानकर्ता
मेरा बेटे ने गलत संगत के कारण हत्या को अंजाम दिया है. वह दिल्ली में टाइल्स का काम करता है. रोजो पर्व में गांव आया था. 30 जून को दिल्ली जाने के लिए टिकट भी बना चुका था.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement