चक्रधरपुर : मई माह का राशन जन वितरण प्रणाली दुकानदार द्वारा नहीं देने पर सोमवार को चक्रधरपुर प्रखंड के भरनिया पंचायत के डुकरी, बांधासाई गांव के ग्रामीणों ने प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी केके पांडेय का घेराव किया. चक्रधरपुर प्रखंड कार्यालय परिसर में कांग्रेस नेता विजय सामाड के नेतृत्व में प्रदर्शन कर ग्रामीणों ने एमओ श्री पांडेय को राशन नहीं मिलने की जानकारी दी. साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी समीर रेनियर खलको को एक पत्र लिख कर समस्या से अवगत कराया.
ग्रामीणों ने कहा कि राशन नहीं मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. दुकानदार राम चंद्र सामाड के पास जाने पर महिला मंडल द्वारा संचालित दुकान में भेजा जाता है. महिला मंडल के दुकान पर जाने पर कहा जाता है कि राम चंद्र सामाड के पास मई माह का राशन है. इस दौरान राशन दुकानदार श्री सामाड कई लाभुकों के कार्ड को गुस्सा में फेंक दिया. ग्रामीण असमंजस में है. राशन किस दुकान से लें.
ग्रामीणों की समस्या सुनने के बाद एमओ श्री पांडेय ने तमाम लाभुकों का कार्ड इकट्ठा कर एक दो दिनों में समस्या का समाधान करने का आश्वासन दिया. गुरूवारी कुई, लाभो बोदरा, रतन लोहार, नीरो लोहार, सुभाष चंद्र बोदरा, कांडे पुरती, सुजान सिंह सामड, राय सिंह सामाड, तुलसी गोप, तुराम गोप, लागु राम गोप, सुखलाल गोप, रांदो सामाड, साधु गोप आदि लाभुकों ने एमओ से मिलकर अपनी समस्याओं को रखा.