मझगांव. बाजार से लौटने के दौरान हुई घटना
Advertisement
वज्रपात से दो की मौत, दो झुलसे
मझगांव. बाजार से लौटने के दौरान हुई घटना जिले में बुधवार की शाम हुई वज्रपात में एक बच्चे व एक युवती की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो लोग आंशिक रूप से झुलस गये. मझगांव : मझगांव प्रखंड की नायागांव पंचायत अंतर्गत शारदा रुगुड़साइ टोला में अपने रिश्तेदार के पास आयी उर्मिला सिंकू […]
जिले में बुधवार की शाम हुई वज्रपात में एक बच्चे व एक युवती की मौके पर ही मौत हो गयी. जबकि दो लोग आंशिक रूप से झुलस गये.
मझगांव : मझगांव प्रखंड की नायागांव पंचायत अंतर्गत शारदा रुगुड़साइ टोला में अपने रिश्तेदार के पास आयी उर्मिला सिंकू (19) की बुधवार की शाम हुई वज्रपात में मौत हो गयी. वहीं दो अन्य हल्के झुलस गये. मृतका आसनपाठ पंचायत के टोला बासासाई की रहने वाली थी. वह अपने पांच रिश्तेदार के साथ सिलफोड़ी बाजार से वापस लौट रही थी. इस दौरान शाम 4.45 बजे वलियापोसी उच्च विद्यालय मुख्य सड़क के पास वज्रपात की चपेट में आने से उर्मिला गंभीर रूप से घायल हो गयी. उसे चांपुआ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया.
यहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. वहीं मंगल सिंकू व सरिता सिंकू घायल हो गयी. ज्ञात हो कि बीते वर्ष भी उर्मिला अपने घर पर वज्रपात की चपेट में आने से बेहोश हुई थी. उसके पिता की मौत करीब आठ वर्ष पहले ही हुई थी. उर्मिला ने इसी वर्ष इंटर पास किया था.
पांचवीं के छात्र की मौत : कुमारडुंगी प्रखंड की भोंडा पंचायत के छोटा धंसारी में बुधवार की शाम करीब 6:30 बजे वज्रपात से 11 वर्षीय पांचवी के छात्र साजन पाठ पिंगुवा की मौत हो गयी. साजन पाठ पिंगुवा अपने खेत में बागवानी कर लौट रहा था. घर से 100 मीटर दूर वज्रपात की चपेट में आ गया. मौके पर ही उसकी मौत हो गयी. वहीं छोटा रायकमन पंचायत के दिरिगो गांव में गरीब किसान संजय हेम्ब्रम के दो बैलों की वज्रपात की चपेट में आकर मौत हो गयी.
शारदा रुगुड़साइ टोला में अपने रिश्तेदार के यहां आयी थी युवती
इसी साल इंटर पास किया था मृतका ने
दो पिकअप वैन में टक्कर, नौ घायल
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement