सीकेपी. मिलियन माइल्स कंपनी का कारनामा
Advertisement
निवेशकों का तीन करोड़ रुपये बकाया
सीकेपी. मिलियन माइल्स कंपनी का कारनामा चक्रधरपुर : चिटफंड कंपनी(मिलियन माइल्स इंफ्रास्ट्रक्चर एवं डेवलपमेंट लिमिटेड) में कोल्हान के निवेशको का ढ़ाई से तीन करोड़ रुपये बकाया है. उक्त बातें गुरुवार को चक्रधरपुर वन विश्रामागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में झाविमो के केंद्रीय सदस्य पार्वती सामंता ने कही. उन्होंने कहा कि कोल्हान प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र […]
चक्रधरपुर : चिटफंड कंपनी(मिलियन माइल्स इंफ्रास्ट्रक्चर एवं डेवलपमेंट लिमिटेड) में कोल्हान के निवेशको का ढ़ाई से तीन करोड़ रुपये बकाया है. उक्त बातें गुरुवार को चक्रधरपुर वन विश्रामागार में आयोजित संवाददाता सम्मेलन में झाविमो के केंद्रीय सदस्य पार्वती सामंता ने कही. उन्होंने कहा कि कोल्हान प्रखंड के विभिन्न क्षेत्र के 450 लोग इस कंपनी में निवेश किये हैं. लेकिन उनको समय पर लाभ नहीं मिल सका है.
लोगों को उनकी राशि दिलाने के लिए चिटफंड कंपनी के खिलाफ लड़ाई लड़ी जा रही है. 50 एजेंटों एक साथ मिल कर मिलियन माइल्स कंपनी के खिलाफ थाना में प्राथमिकी दर्ज की गयी है. उन्होंने कहा कि इस मामले की शिकायत उपायुक्त से भी किया गया था. जिसके बाद उपायुक्त ने जगन्नाथपुर के थाना प्रभारी को आदेश देकर जगन्नाथपुर में निवेशकों की खोजबीन की लेकिन जगन्नाथपुर में निवेशक नहीं मिले.
उन्होंने कहा कि कंपनी के जनरल मैनेजर सचिन मिश्रा व हेड एकाउंटेंट सह पब्लिक रिलेशन मैनेजर पुषपेंदर सिंह को दिल्ली पुलिस गिरफ्तार कर लिया है. मिलियन माइल्स एजेंटों के चक्रधरपुर शाखा के टीम लीडर हरिश लागुरी ने कहा कि चिटफंड कंपनी रूद्राणी के निवेशकों का चेक बाउंस होने बाद कंपनी मिलियन माइल्स के नाम से खोला गया. जिसमें तीन साल में दो गुना होने के लिए एक करोड 70 लाख रुपये इनवेस्टमेंट किया गया था. चार साल होने के बाद भी दो गुना राशि नहीं मिली.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement