चाईबासा : महुलसाई क्षेत्र के रेलवे ओवर ब्रिज के पास स्थित एक मकान का ताला तोड़ कर चोर दिनदहाड़े पांच लाख से अधिक के जेवरात ले उड़े. मुफ्फसिल थाना में चोरी की प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. विद्याधर महतो शुक्रवार की सुबह अपने रिश्तेदार के घर गये हुए थे.
जबकि उनकी पत्नी घर में ताला लगाकर स्कूल चली गयी थी. स्कूल से डेढ़ बजे लौटने पर उन्होंने पाया कि घर के सभी ताले टूटे हुए थे और घर का सामान बिखरा पड़ा था. आलमारी भी खुली थी. चोरों ने आलमारी तोड़कर 18,000 रुपये नकद के अलावा स्कूटी के दस्तावेज तथा 5.40 लाख के गहने उड़ा लिये.