बड़बिल : थाना क्षेत्र के गडा हाटिंग इलाके में शुक्र वार कि मध्य रात्रि 23 वर्षीय युवक ने अपने ही पड़ोस कि सात वर्षीय बच्ची के साथ दुष्कर्म किया. युवक बीजू पात्रो बच्ची को उठा कर एक सुनसान स्थान पर ले गया और उसके साथ दुष्कर्म किया.
बच्ची को बिस्तर से गायब पाकर भाई व बहनों ने बच्ची की तलाश शुरू की. उसे सुनसान अंधेरे स्थान पर बेहोशी की हालत में बच्ची मिली. होश में आने पर बच्ची ने बीजू पात्रो का नाम लेकर आपबीती बतायी.
सूचना मिलने ही बड़बिल पुलिस ने बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया. पुलिस ने आरोप को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. राजामुंडा (राउरकेला) निकट ठुमका निवासी है जो बड़बिल गडा हाटिंग में ट्रक में खलासी का काम करता है.