बीते दिनों 45 लोगों का रक्त लिया गया था जांच के लिए
Advertisement
बाइहातु : चार में फाइलेरिया की पुष्टि
बीते दिनों 45 लोगों का रक्त लिया गया था जांच के लिए चाईबासा : सदर प्रखंड स्थित बाइहातु गांव में बीते दिनों लिये गये 45 लोगों के रक्त जांच में चार की फाइलेरिया रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है. बाइहातु में भारी संख्या में पीड़ितों मिलने पर फाइलेरिया की जांच जिले के अन्य प्रखंडों में शुरू की […]
चाईबासा : सदर प्रखंड स्थित बाइहातु गांव में बीते दिनों लिये गये 45 लोगों के रक्त जांच में चार की फाइलेरिया रिपोर्ट पॉजीटिव मिली है. बाइहातु में भारी संख्या में पीड़ितों मिलने पर फाइलेरिया की जांच जिले के अन्य प्रखंडों में शुरू की गयी. यह प्रक्रिया सात जून से शुरू होकर सोमवार को खत्म हुई.
इस प्रक्रिया के तहत 10 जगहों में नाइट सर्वे किया गया. इसमें पांच हजार से ज्यादा खून के सैंपल लिये गये. मंझारी के बारागुली में आठ लोगों के समूह ने रात ग्यारह बजे, तांमनगर के बानाबीर में चार लोगों के समूह ने रात साढ़े आठ बजे, चक्रधरपुर के लालगिरजा के मांझीटोला में छह व्यक्तियों के समूह ने रात साढ़े नौ बजे एवं सदर के मेरीटोला में रात ग्यारह बजे छह व्यक्तियों के समूह ने नाइट सर्वे किया. सभी जगहों की अंतिम रिपोर्ट 20 जून तक जमा करने का निर्देश दिया गया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement