दबिश. डांगुवापोसी आरपीएफ ने जगन्नाथपुर पुलिस की मदद से की छापेमारी
Advertisement
बरतन दुकान से रेलवे का लोहा बरामद, भाजपा नेता हिरासत में
दबिश. डांगुवापोसी आरपीएफ ने जगन्नाथपुर पुलिस की मदद से की छापेमारी रेलवे से चोरी गया लोहा उक्त दुकान में खरीदने की सूचना मिली थी आरपीएफ को दुकानदार सह भाजपा नेता से हो रही पूछताछ, चोर का पता लगाने में जुटी आरपीएफ जगन्नाथपुर : डांगुवापोसी आरपीएफ ने रविवार को जगन्नाथपुर पुलिस के सहयोग से जगन्नाथपुर स्थित […]
रेलवे से चोरी गया लोहा उक्त दुकान में खरीदने की सूचना मिली थी आरपीएफ को
दुकानदार सह भाजपा नेता से हो रही पूछताछ, चोर का पता लगाने में जुटी आरपीएफ
जगन्नाथपुर : डांगुवापोसी आरपीएफ ने रविवार को जगन्नाथपुर पुलिस के सहयोग से जगन्नाथपुर स्थित ब्रह्मचारी निषाद की बरतन दुकान में छापेमारी की. इस दौरान दुकान से रेलवे का लोहा व तांबा बरामद किया गया. वहीं भाजपा नेता रतन निषाद को आरपीएफ डांगुवापोसी थाना ले आयी. आरपीएफ की छापेमारी से क्षेत्र के अन्य बरतन दुकानदारों में हड़कंप मच गया है.
गुप्त सूचना पर हुई छापेमारी
आरपीएफ डांगुवापोसी के एसआइ नरेंद्र कुमार ने बताया कि हमें सूचना मिली थी कि उक्त बरतन दुकान में चोरी गया रेलवे का लोहा खरीदा जाता है. रविवार को गुप्त सूचना मिली कि उक्त दुकान में चोरी का लोहा है. इसके बाद हमने टीम गठित कर दोपहर करीब दो बजे उक्त दुकान में छापेमारी की. इस दौरान दुकान से रेलवे का लोहा बरामद किया गया. वहीं दुकानदार सह भाजपा नेता रतन निषाद को हिरासत में लिया गया है. उससे पूछताछ की जा रही है कि चोरी का लोहा उसकी दुकान में कैसे आया और किसने बेचा. आरपीएफ के अनुसार रतन के बयान पर लोहा चोरी मामले में सफलता मिल सकती है.
पिकअप वैन पर लदा लोहा व तांबा जब्त, दो गिरफ्तार
वहीं दूसरी ओर पुलिस ने रविवार की दोपहर एक पिकअप वैन पर लदा रेलवे का लोहा व तांबा का कुछ सामान जगन्नाथपुर-जैंतगढ़ मुख्य मार्ग प्रखंड कार्यालय के पास पकड़ा. इसकी कीमत करीब 10 हजार रुपये बतायी जा रही है. इस मामले में पिकअप वैन के मालिक सह ड्राइवर कुंदन साहू व उसका एक साथी प्रदीप नायक को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
आरपीएफ एसआइ ने बताया कि करीब दो सप्ताह से डांगुवापोसी, पादापहाड़, नोवामुंडी आदि रेलक्षेत्र में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही थी. सूचना मिली थी कि चोरी के सामान ब्रह्मचारी निषाद की बरतन दुकान में बेचा जाता है. बताया जा रहा है कि तांबा को गलाकर उससे बेशकीमती सामान बनाया जाता है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement