चाईबासा : एसीबी की टीम ने शुक्रवार को बिजली विभाग (ग्रामीण) के कनीय अभियंता बिदेशी माझी को 35 हजार रुपये घूस लेते गिरफ्तार किया है. बिदेशी के ऑफिस से 42,800 रुपये बरामद किये. डीवीसी स्थित उनके आवास से 2.35 लाख रुपये मिले. एसीबी ने उनके आवास व कार्यालय से कई चेक और कागजात भी बरामद किये हैं. पूछताछ के बाद में उन्हें रांची ले जाया गया.
बताया जाता है कि बिदेशी माझी ने जिला परिषद उपाध्यक्ष चांदमनी बलमुचु के पति रमेश बलमुचु के झींकपानी स्थित घर के ऊपर से गुजर रहे बिजली के तार को हटाने के लिए उनसे 91 हजार रुपये की मांग
की थी.
रमेश बलमुचु यूनियन बैक की मंझारी शाखा में सीनियर ब्रांच मैनेजर हैं. रमेश ने तीन माह पहले ही विभाग में इसका आवेदन दिया था. बाद में वह 45 हजार रुपये में ही काम करने को तैयार हो गये. रमेश ने बुधवार को पहली किस्त के रूप में 10 हजार रुपये दे दिये थे. इस बीच उन्होंने एसीबी से इसकी शिकायत की. एसीबी की टीम ने शुक्रवार को दिन के 12.30 बजे बिदेशी माझी को शेष 35 हजार रुपये घूस लेते रंगे हाथ पकड़ लिया. बिदेशी माझी मूल रूप से सरायकेला-खरसावां जिले के कांड्रा स्थित श्रीरामपुर गांव के रहनेवाले हैं.