21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सड़क पर बंद समर्थकों की देखते ही होगी गिरफ्तारी

झाविमो की 11 व 12 की आर्थिक नाकेबंदी को लेकर प्रशासन अलर्ट चाईबासा : झाविमो द्वारा आहूत 11 व 12 जून की आर्थिक नाकेबंदी को लेकर जिला पुलिस ने कमर कस ली है. बंदी में किसी तरह की हिंसा, सड़क जाम और तोड़फोड़ को बरदाश्त नहीं की जायेगी. सड़क पर बंद समर्थकों को देखते ही […]

झाविमो की 11 व 12 की आर्थिक नाकेबंदी को लेकर प्रशासन अलर्ट

चाईबासा : झाविमो द्वारा आहूत 11 व 12 जून की आर्थिक नाकेबंदी को लेकर जिला पुलिस ने कमर कस ली है. बंदी में किसी तरह की हिंसा, सड़क जाम और तोड़फोड़ को बरदाश्त नहीं की जायेगी. सड़क पर बंद समर्थकों को देखते ही गिरफ्तार कर लिया जायेगा. उक्त बातें गुरुवार को एसपी डॉ माइकल राज एस ने अपने कार्यालय में आयोजित मासिक अपराध की समीक्षा बैठक के दौरान कही. उन्होंने कहा कि बंदी के दौरान पुलिस उपद्रवियों से सख्ती से निबटेगी.
जिले के सभी संवेदनशील व प्रमुख जगहों पर मजिस्ट्रेट नियुक्त किये जायेंगे. साथ ही पूरे इलाके की विडियोग्राफी करायी जायेगी. दस जून की शाम से चाईबासा व चक्रधरपुर शहर में पुलिस बल की तैनाती कर दी जायेगी. जिले के सभी थाना क्षेत्रों में चिह्नित लोगों पर 107 के तहत नोटिस निर्गत करना है, ताकि एसडीओ कोर्ट में वे सशरीर उपस्थित हो सके. इसके अलावा कई थानेदारों को लेकर एक टीम बनायी गयी है, जिन्हें संवेदनशील क्षेत्रों की सुरक्षा का जिम्मा सौंपा गया है.
एसपी ने लगायी फटकार
थानावार बढ़ रहे अपराध एसपी ने नाराजगी जतायी. ड्यूटी में शिथिलता व लापरवाही पर कुछ थाना प्रभारियों को जमकर फटकार लगायी. निर्देश दिया कि थाना क्षेत्र में गश्त को बढ़ाये और आपराधिक गतिविधियों पर नजर रखें.
कुख्यातों को पकड़ने पर मिलेगा इनाम
‍विभिन्न मामलों में फरार वारंटियों एवं आरोपियों को पकड़ने के लिए थाना प्रभारियों को मुहिम छेड़ने निर्देश जारी किया. एसपी ने सभी थाना क्षेत्रों में हुए अपराधों के आंकड़े के साथ फरार चल रहे आरोपियों की जानकारी भी ली. साथ ही उन्होंने कुख्यात आरोपियों को पकड़ने पर इनाम घोषित करने की बात कही. एसपी ने थाना प्रभारियों से दो टूक कहा कि उनके क्षेत्रों में गैरकानूनी व्यापार कराने की सूचना उन्हें नहीं मिलनी चाहिए. बैठक में हेडक्वाटर डीएसपी, एसडीपीओ, थानाधिकारी उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें