चक्रधरपुर : लोको कॉलोनी में आयोजित पांच दिवसीय मां शीतला पूजा का समापन हो गया. अंतिम दिन पुजारी मोहन पंडित द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर महाकुंभ भोग लगाया गया. इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इसके बाद शाम करीब सात बजे विसर्जन जुलूस निकाला गया.
Advertisement
बैंड-बाजे संग निकला विसर्जन जुलूस, उमड़े भक्त
चक्रधरपुर : लोको कॉलोनी में आयोजित पांच दिवसीय मां शीतला पूजा का समापन हो गया. अंतिम दिन पुजारी मोहन पंडित द्वारा विधिवत पूजा अर्चना कर महाकुंभ भोग लगाया गया. इसके बाद भक्तों के बीच प्रसाद का वितरण किया गया. इसके बाद शाम करीब सात बजे विसर्जन जुलूस निकाला गया. इस दौरान शंभू कुमार, सागर साव, […]
इस दौरान शंभू कुमार, सागर साव, अविनाश तांती समेत कुल 24 युवाओं द्वारा बारी-बारी माता के घट को सिर पर रख कर पूरे शहर का भ्रमण कराया गया. विसर्जन जुलूस लोको कॉलोनी ने निकल कर पोर्टरखोली, राणीशक्ति मंदिर, शौड़िक धर्मशाला, संतोषी मंदिर, तंबाकु पट्टी, बाटा रोड, पवन चौक, रेलवे फाटक, भारत भवन, स्टेशन रोड, रनिंग रूम, रेलवे अस्पताल, ईतवारी बाजार, त्रिशूल चोक, प्रेम निवास, पांच मोड़ होते हुए बर्टन लेक पहुंचा,
जहां प्रतिमा व घट का विसर्जन किया गया.
विसर्जन जुलूस में श्रीकृष्ण राव, एम सिनु राव, रोशन रवानी, प्रदीप दास, आर श्रीकांत राव, प्रदीप दीप, प्रशांत कुमार, श्रीनिवास, प्रभाकर कुमार, अप्पा राव, रंजीत कुमार, अमीत, शंकरी समेत काफी संख्या में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ पड़ी. इस दौरान कई सामाजिक संस्थानों द्वारा गुड़, चना व शीतल जल का वितरण भक्तों के बीच किया गया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement