नक्सल आतंक. डीआइजी कार्यालय से 50 मी. दूर है पंप
Advertisement
पेट्रोल पंप मालिक से मांगी रंगदारी
नक्सल आतंक. डीआइजी कार्यालय से 50 मी. दूर है पंप चाईबासा : नक्सली संगठन पीएलएफआइ (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के एरिया कमांडर अजय पूर्ति के नाम पर चाईबासा के एक पेट्रोल पंप मालिक से एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी गयी है. मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. पुलिस जांच कर रही है. पुलिस […]
चाईबासा : नक्सली संगठन पीएलएफआइ (पीपुल्स लिबरेशन फ्रंट ऑफ इंडिया) के एरिया कमांडर अजय पूर्ति के नाम पर चाईबासा के एक पेट्रोल पंप मालिक से एक लाख रुपए की रंगदारी मांगी गयी है.
मामला मुफस्सिल थाना क्षेत्र का है. पुलिस जांच कर रही है. पुलिस ने पेट्रोल पंप मैनेजर से पूछताछ की है. सूचना के मुताबिक शुक्रवार को दिन में बाइक पर तीन लोग टोंटो गांव स्थित महती एंड संस फ्यूल सेंटर पहुंचे. पेट्रोल पंप के मैनेजर गणेश लाल हेंब्रम के पास पहुंचकर खुद को पीएलएफआइ का सदस्य बताया.
एक ने अपना नाम सोनुवा का गणेश गागराई और दूसरे ने खुद को गोइलकेरा का मुकेश कोड़ा बताया. उन्होंने पीएलएफआइ के एरिया कमांडर अजय पूर्ति के नाम पर एक लाख रुपये रंगदारी मांगी. उसने कहा कि क्षेत्र के सभी पेट्रोल पंप मालिक पीएलएफआइ को रंगदारी देते हैं. रंगदारी नहीं देने पर गंभीर अंजाम भुगतने की चेतावनी दी. यह पंप डीआइजी कार्यालय से 50 मीटर की दूरी पर स्थित है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement