किरीबुरु: राउरकेला के रेल थाना क्षेत्र में खूंटी के फादर अब्राहम सोरेन की अपराधियों ने चापड़ से गला रेतकर हत्या कर दी. हत्या के बाद शव को ओवरब्रिज के नीचे नाले में फेंक दिया. घटनास्थल से बरामद मृतक का मोबाइल फोन और रेलवे टिकट से राउरकेला पुलिस ने उसकी शिनाख्त की.
घटनास्थल से हत्या में प्रयुक्त चापड़ (धारदार हथियार) बरामद किया गया है. पुलिस मामले की जांच में जुट गयी है. शव के पास मिला रेल टिकट हटिया से राउरकेला के लिए पांच मई को दो यात्रियों के लिए कटवाया गया था. इससे स्पष्ट है कि फादर अब्राहम पांच मई को किसी के साथ हटिया (रांची) से राउरकेला आये थे. यहां उसकी हत्या कर दी गयी.
मृतक के पास से बरामद मोबाइल से डायल आखिरी नंबर पर कॉल करने पर रांची के बिशप ने उठाया. उन्होंने बताया कि यह मोबाइल नंबर खूंटी के फादर अब्राहम सोरेन का है. उनसे पांच मई को बात हुई थी. छह मई को हमें रांची में मिलना था. पुलिस पता लगा रही है कि मृतक के साथ हटिया से राउरकेला तक यात्रा करने वाला कौन था. इसके लिए पुलिस हटिया और राउरकेला स्टेशन में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल सकती है. शुक्रवार की सुबह राउरकेला पुलिस को सूचना मिली कि नाले में शव पड़ा है. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने जांच शुरू की.