चाईबासा : टेकराहातु पंचायत के छोटा कुंटा गांव गर्म हसुआ से काटने के दौरान प्लास्टिक का ड्रम फट गया. जिसके कारण जोगा बारी(45) गंभीर रूप से झुलस गयी. वहीं ड्रम काट रहा दामु बारी का बायां पैर झुलस गया. घायल हालत में दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
Advertisement
मां – बेटा झुलसे काटने के दौरान फटा प्लास्टिक ड्रम
चाईबासा : टेकराहातु पंचायत के छोटा कुंटा गांव गर्म हसुआ से काटने के दौरान प्लास्टिक का ड्रम फट गया. जिसके कारण जोगा बारी(45) गंभीर रूप से झुलस गयी. वहीं ड्रम काट रहा दामु बारी का बायां पैर झुलस गया. घायल हालत में दोनों को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है. बेटा काट रहा था […]
बेटा काट रहा था ड्रम, मां बना रही थी रसोई:पानी रखने के लिये प्लास्टिक के ड्रम को दामु हंसुआ गर्म काट रहा था. जोगा बारी पास में ही भोजन बना रही थी. इस दौरान प्लास्टिक का ड्रम फट गया. ड्रम में आग लग गयी तथा वह जाकर जोगा के शरीर पर गिरा था. जिसके कारण जोगा के कपड़े में आग लगने के साथ तरल प्लास्टिक भी गिरने लगा था. जिससे वह बुरी तरह झुलस गयी थी. यह देख उसके पति चोकरो ने कंबल ओढ़ाकर आग बुझाया.
सड़क बनाने वाली कंपनी से खरीदा था ड्रम :चोकरो के मुताबिक उसकी पत्नी जोगा ने सड़क निर्माण करने वाली कंपनी से यह प्लास्टिक का ड्रम खरीदी थी. इससे पहले भी उन्होंने इसी तरह का ड्रम खरीदा तथा गर्म हसुआ से काटा था. लेकिन कभी भी इस तरह की घटना नहीं हुई थी. ग्रामीणों का कहना है कि शायद यह ड्रम में अलकतरा व केरोसिन था. हासुआ गर्म कर काटने के दौरान ड्रम के भीतर आग पकड़ लिया होगा. जिसके कारण उसमें ब्लास्ट हुआ होगा. बहरहाल मुफ्फसिल पुलिस घटना के संबंध में मामला दर्ज कर जांच कर रही है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement