चक्रधरपुर : रामनवमी के मौके पर चक्रधरपुर केंद्रीय रामनवमी अखाड़ा समिति ने स्थानीय पवन चौक में 26 अखाड़ा समिति के अध्यक्ष, जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों को पगड़ी पहना कर सम्मानित किया. इस दौरान अनुमंडल पदाधिकारी नंद किशोर गुप्ता,
कार्यपालक दंडाधिकारी सुरेश प्रसाद सिंहा, डीसीएलआर विनय मनीष लकड़ा, प्रशिक्षु आइपीएस पीयूष पांडेय, बीडीओ समीर रेनियर खालको, सांसद लक्ष्मण गिलुवा, विधायक शशि सामड, नप अध्यक्ष कृष्ण देव साह, संजय मिश्रा ने अखाड़ा समिति अध्यक्षों को सम्मानित किया. रामनवमी केंद्रीय अखाड़ा समिति के अध्यक्ष राजू कसेरा ने सांसद श्री गिलुवा, विधायक श्री सामड, नप अध्यक्ष श्री साह, एसडीओ श्री गुप्ता आदि को पगड़ी पहना कर स्वागत किया.