चाईबासा : मंगलाहाट से बाइक चोरी के मामले में सदर पुलिस ने सुफलसाई निवासी शैलेश सुंडी उर्फ झारी, प्रतीक होनहागा उर्फ रोटी तथा गाड़ीखाना निवासी धीरज बेहरा उर्फ टुटरु को गिरफ्तार करने के साथ ही बाइक(जेएच-06इ/5045) भी बरामद कर ली है.
आरोपियों को सोमवार को विचार के लिये कोर्ट में पेश किया गया. जमानत न मिलने के कारण उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.
घटना के संबंध में जानकारी देते हुए थानाप्रभारी डीएन आजाद ने बताया कि एक जनवरी की दोपहर बांधपाड़ा निवासी विवेक साहु अपनी बाइक से सब्जी खरीदने से मंगला हाट पहुंचे थे. इस दौरान हड़िया गोदाम के पास गांजा पी रहे तीनों युवकों ने उनकी पल्सर बाइक चुरा ली थी. घटना के संबंध में सदर थाने में मामला दर्ज किया गया था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर रविवार की रात बड़ीबजार पुलहातु के पास मोर्चा बांधा था. तीनों आरोपियों के बाइक के साथ वहां पहुंचने पर पुलिस ने उन्हें दबोच लिया.