जगन्नाथपुर : नववर्ष 2014 के स्वागत के लिए पूरी तैयारी कर ली गयी है. मोंगरा, देवनदी जगन्नाथपुर अंचल की गोद में बसा हुआ है. देव नदी देश के कई प्रसिद्ध नदियों को स्पर्श करते हुए बंगाल की खाड़ी में जाकर समावेश कर जाती है.
देव नदी के किनारे हेस्सापी, मोंगरा, काकुइता, दामोदरपुर, पाउपी जैसे दर्जनों गांव बसे हैं. यह देव नदी प्रत्येक वर्ष सैलानियों को मनमोहक आनंद महसूस कराती है. पूरे जनवरी में पिकनिक की धूम रहती है.
यहां से आते हैं लोग
पश्चिम सिंहभूम के चाईबासा, खूंटपानी, किरीबुरू, गुवा, कुमारडुंगी, डांगुवापोसी, नोवामुंडी, जैंतगढ़, सरायकेला-खरसावां, पूर्वी सिंहभूम के साथ-साथ ओड़िशा क्षेत्र से भी बड़ी संख्या में लोग परिवार संग पिकनिक का आनंद लेने आते हैं.