चाईबासा : असंसदीय और गैर जिम्मेदारना बयान देने का आरोप में प्रदेश के पशुपालन व आपदा प्रबंधन मंत्री मन्नान मल्लिक का मंगलवार की दोपहर पोस्ट ऑफिस चौक पर नगर भाजपा द्वारा पुतला दहन किया गया. इस दौरान मन्नान मल्लिक के साथ कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, राहुल गांधी के खिलाफ कार्यकर्ताओं ने नारेबाजी की.
इस मौके पर मनोहरपुर के विधायक गुरुचरण नायक, जिला अध्यक्ष संजय पांडे, पवन शर्मा, मनोज लेयांगी, गीता बलमुचू, मो बारीक, जयकिशन बिरुली, दिनेश यादव, मंजू देवगम, प्रजापति, मानिक दास, समपत सुंबरूई, अभिजित आदि उपस्थित थे.