किरीबुरू : सहायक अभियंता (विद्युत विभाग, नोवामुंडी) का बिजली बिल 51,468 रुपये है. जो कई वर्षो से जमा नहीं किया गया है. जबकि नवंबर 2013 माह का विद्युत बिल 557 रुपये दिखाया गया है. विद्युत विभाग के अधिकारियों का जब ये हाल है तो अन्य का क्या हाल होगा.
51,468 रुपये बकाया विद्युत बिल आखिर कौन देगा. क्या यह राज्य सरकार खास कर विद्युत विभाग के राजस्व में चूना नहीं लगाया जा रहा है. जब अधिकारी ही अपना बिल वर्षो से नहीं जमा कर रहे हैं तो वे अपने उपभोक्ताओं से कैसे पैसे वसूलेंगे. सहायक अभियंता (विद्युत) एसके सिंह ने कहा कि हमें बिल की जानकारी नहीं है, लेकिन मार्च महीने में साल भर के विद्युत बिल को एडजस्ट करते हैं. सवाल यह है कि 51,468 रु का बिल क्या एक वर्ष का है.