चाईबासा : चाईबासा पुलिस लाइन निवासी आनंद सेन हाइकोर्ट रांची के जज बनाये गये हैं. आनंद सेन ने अपनी प्रारंभिक व कॉलेज की शिक्षा चाईबासा से प्राप्त की है. चाईबासा से पढ़ाई समाप्त करने के बाद वे रांची चले गये. रांची में कानून की पढ़ाई कर वकालत शुरू कर दी. रांची हाइकोर्ट में लंबे समय तक प्रैक्टिस करने के बाद कुल तीन लोगों को जज में बहाल करने का प्रस्ताव था. तीन में से दो लोगों को जज में बहाल करने के प्रस्ताव पर मुहर लगी. दो में से एक चाईबासा के आनंद सेन थे. आनंद सेन के पिता कान्हू बाबू भी चाईबासा कोर्ट में वकील थे. आनंद को वकालत विरासत में मिली है.
BREAKING NEWS
Advertisement
चाईबासा के रहनेवाले हैं हाइकोर्ट के जज आनंद सेन
चाईबासा : चाईबासा पुलिस लाइन निवासी आनंद सेन हाइकोर्ट रांची के जज बनाये गये हैं. आनंद सेन ने अपनी प्रारंभिक व कॉलेज की शिक्षा चाईबासा से प्राप्त की है. चाईबासा से पढ़ाई समाप्त करने के बाद वे रांची चले गये. रांची में कानून की पढ़ाई कर वकालत शुरू कर दी. रांची हाइकोर्ट में लंबे समय […]
काफी पुराना है आनंद सेन का घर: आनंद सेन का पैतृक घर अब काफी पुराना हो गया है. मिट्टी का घर है. परिवार के किसी सदस्य का घर में नहीं रहने के कारण घर की स्थिति काफी बेतरतीब हो गयी है. उनके घर के बाउंड्री में अब बेंच-डेस्क बनाने का काम चल रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement