पिता ने कहा- पति व सास ने बेटी को केरोसिन छिड़क कर जिंदा जला दिया
Advertisement
विवाहिता की जलकर मौत
पिता ने कहा- पति व सास ने बेटी को केरोसिन छिड़क कर जिंदा जला दिया पति बोला- सरस्वती ने खुद आग लगायी, बचाने के क्रम में मेरे दोनों हाथ-पैर झुलस गये बंदगांव : कराईकेला थाना के रोलाडीह गांव में सोमवार को चरण कोड़ा की धर्म पत्नी सरस्वती कोड़ा (30) की आग से जलकर मौत हो […]
पति बोला- सरस्वती ने खुद आग लगायी, बचाने के क्रम में मेरे दोनों हाथ-पैर झुलस गये
बंदगांव : कराईकेला थाना के रोलाडीह गांव में सोमवार को चरण कोड़ा की धर्म पत्नी सरस्वती कोड़ा (30) की आग से जलकर मौत हो गयी. वहीं पत्नी को बचाने के चक्कर में कोड़ा के भी दोनों हाथ व पैर जल गये. सरस्वती के पिता ने थाने में पति व सास के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कराया है. इसके बाद कराईकेला पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंच कर शव को पोस्टमार्टम के लिए चाईबासा भेज दिया है.
पुलिस ने मृतक के पति चरण कोड़ा और सास को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है. दर्ज मामले के मुताबिक मृतक सरस्वती कोड़ा के पिता पांडू बोदरा ने बताया कि पति चरण कोड़ा व सास प्रिय कोड़ा पर केरोसिन छिड़क कर बेटी को जिंदा जला दिया है. उसका दमाद हमेशा उनकी बेटी के साथ मारपीट करता था. पैसे की मांग करता था.
हालांकि मृतक के पति चरण कोड़ा ने बताया कि सरस्वती ने खुद ही आग लगायी थी. घर से धुआं उठता देख उसने आग बुझाने की कोशिश की. इस दौरान उसके दोनों हाथ जल गये. इसके बाद उसने घटना की जानकारी ससुरालवालों को दिया. चरण कोड़ा ने बताया कि वह पत्नी का इलाज कराने के लिए पैसा की व्यवस्था कर रहा था कि तभी उसकी मौत हो गयी. पुलिस दोनों पक्षों की बात सुन मामले की जांच कर रही है. फिलहाल पति व सास पुलिस हिरासत में हैं.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement