चक्रधरपुर : झारखंड सरकार के प्रधान सचिव ने नगर निगम, नगर पंचायत व नगर पर्षद के निर्वाचित सदस्यों के लिए मानदेय राशि निर्गत कर दिया है. जिसकी निकासी के बाद निर्वाचित सदस्यों को भुगतान किया जायेगा. वित्तीय वर्ष 2015-16 के गैर योजना मद अंतर्गत उक्त राशि जारी की गयी है.
झारखंड के तीन नगर निगम के लिए कुल 10 लाख 51 हजार रुपये, झारखंड के 19 नगर पंचायत के लिए 16 लाख 14 हजार 250 रुपये तथा 14 नगर पर्षद के लिए 22 लाख 49 हजार 800 रुपये दिये गये हैं. 31 मार्च से पूर्व ही उक्त राशि का निकासी कर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, वार्ड सदस्यों को बांट देना है.