1994 में बहाल शिक्षक 1999 व 2000 वर्ष में बहाल शिक्षकों से कनीय हो रहे हैं.
Advertisement
शिक्षकों ने ग्रेड वन का लाभ देने की मांग की
1994 में बहाल शिक्षक 1999 व 2000 वर्ष में बहाल शिक्षकों से कनीय हो रहे हैं. चाईबासा : इंटर-मैट्रिक योग्यताधारी शिक्षकों ने मंगलवार को उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक को योगदान की तिथि से ग्रेड वन का लाभ देने को लेकर मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में कहा गया कि राज्य के प्राथमिक उच्च योग्यताधारी […]
चाईबासा : इंटर-मैट्रिक योग्यताधारी शिक्षकों ने मंगलवार को उपायुक्त व जिला शिक्षा अधीक्षक को योगदान की तिथि से ग्रेड वन का लाभ देने को लेकर मांग पत्र सौंपा. मांग पत्र में कहा गया कि राज्य के प्राथमिक उच्च योग्यताधारी शिक्षकों को योगदान की तिथि से मैट्रिक प्रशिक्षित वेतनमान ग्रेड वन का लाभ दिया जा रहा है. लेकिन 1994 में बिहार लोक सेवा अायोग की अनुशांसा के अलोक में मैट्रिक व उसके समकक्ष योग्यताधारी अप्रशिक्षित शिक्षकों की नियुक्ति हुई थी.
जिसमें न्यूनतम योग्यता मैट्रिक द्वितीय श्रेणी से उत्तीर्ण अभ्यार्थी से आवेदन मांगा गया था. उक्त अंकित वर्ष में मैट्रिक, इंटर एवं स्नातक योग्यताधारी शिक्षकों की बहाली मेधासूची के आधार पर हुई है. लेकिन इस प्रावधान के तहत मैट्रिक, इंटर योग्यताधारी शिक्षकों को योगदान की तिथि से ग्रेड वन का लाभ नहीं मिल रहा है. योगदान की तिथि से ग्रेड वन का लाभ नहीं मिलने से वर्ष 1994 में बहाल शिक्षक 1999 व 2000 वर्ष में बहाल शिक्षकों से कनीय हो रहे हैं. इसे संबंधित शिक्षक पद एवं वित्तीय लाभ से वंचित हो रहे हैं. मौके पर शिक्षक राजेश कुमार महतो, वीरेंद्र सोय, शिवलाल महतो, नवल किशोर राम, सिकूर पूर्ति आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement