चक्रधरपुर : नौकरानी सोनी जामुदा की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत के मामले में फरार नामजद अभियुक्त दीपक प्रधान की तलाश में पुलिस जुट गयी है. इस संबंध में पुलिस टीम ने शनिवार को अभियुक्त के घर में जाकर पूछताछ की. साथ ही कई संभावित ठिकानों में भी दीपक को पकड़ने के लिए छापेमारी की गयी.
इस संदर्भ में प्रशिक्षु आइपीएस पीयूष पांडेय ने कहा कि नौकरानी की मौत मामले की जांच चल रही है. मृतक की मां ने दीपक प्रधान के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराया है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या या आत्महत्या का खुलासा हो सकेगा. मालूम हो कि 23 मार्च को एक रेलवे आवास में नौकरानी का शव बरामद किया गया था.