चाईबासा : जादू-टोना तथा टोटका के कारण एक 20 दिन के बच्चे की जान पर बन आयी है. लगातार करंज के तेल में पीसा सीसा मिलाकर मालिश किये जाने से बच्चे के शरीर के शरीर का स्कीन बुरी तरह झुलस गया है.
उसे नाजुक स्थिति में मंगलवार को सदर अस्पताल के कुपोषण केंद्र में भर्ती कराया गया. बंदगांव के गुइपाई गांव के निवासी सुकराम लमाय के पुत्र का जन्म पांच दिसंबर को उपस्वास्थ्य केंद्र में हुआ था.
दो दिन बाद ही बच्चे के शरीर पर कुछ दाने उग आये. सुकराम ने गांव के ओझा गुनी से राय ली. ओझा ने शीशा पीसकर करंज के तेल में मिलाकर बच्चे के शरीर में लगाने की सलाह दी. इसके बाद सात दिसंबर से ही परिवार के लोग करंज तेल में शीशा पीसकर लगा रहे थे. शीशा के घर्षण से बच्चे के शरीर की ऊपरी स्कीन बुरी तरह जल गयी है.