दो बेटों के बीच फंसी मां, नौकरी टली
Advertisement
डीसी ने संबंधित विभाग को मामला किया रेफर
दो बेटों के बीच फंसी मां, नौकरी टली चाईबासा : भवन प्रमंडल चाईबासा में कोष रक्षक के पद पर कार्यरत नागेंद्र महतो का निधन हो गया है. नियम के अनुसार मृतक के एक आश्रित को नौकरी देनी है. मृतक की पत्नी जानकी देवी ने आश्रित के तौर पर पहले अपने छोटे बेटे नागेंद्र महतो को […]
चाईबासा : भवन प्रमंडल चाईबासा में कोष रक्षक के पद पर कार्यरत नागेंद्र महतो का निधन हो गया है. नियम के अनुसार मृतक के एक आश्रित को नौकरी देनी है. मृतक की पत्नी जानकी देवी ने आश्रित के तौर पर पहले अपने छोटे बेटे नागेंद्र महतो को नौकरी देने की सिफारिश की. फिर, अपने बड़े बेटे जितेंद्र महतो को नौकरी देने की लिखित मांग रख दी.
डीसी ने की सुनवाई
अनुकंपा समिति में गुरुवार को डीसी अबुबक्कर सिद्दीख पी के चैंबर में इस मामले की सुनवाई हुई. जानकी देवी को बुलाकर डीसी ने कारण पूछा. मामले की पूरी जानकारी लेने के बाद डीसी ने फिर से मामले को संबंधित विभाग के अधिकारी के पास रेफर कर दिया. डीसी ने कहा कि संबंधित विभाग के अफसर अच्छी तरह से जांच कर लें कि मां का भरण-पोषण कौन बेटा सही ढंग से कर सकता है. फिर एक सहमति बनाकर दोनों में से किसी एक को नौकरी देने का प्रस्ताव भेजें.
अनुकंपा पर चार को मिली नौकरी
13 लोगों को नौकरी का आया था प्रस्ताव
13 लोगों को अनुकंपा पर नौकरी देने का प्रस्ताव आया था. 13 में से चार लोगों को अनुकंपा पर नौकरी देने की स्वीकृति प्रदान की गयी. चार लागों में पुष्पम कुमार को भूमि संरक्षण विभाग में चतुर्थ पद, रोहित कुमार सिंह को शिक्षा विभाग में तृतीय श्रेणी, दिलीप बासु को सामाजिक वानिकी विभाग में चतुर्थ श्रेणी तथा अमर सिंह गोप को वन प्रमंडल चाईबासा में तृतीय श्रेणी में नौकरी देने की स्वीकृति दी गयी. विभिन्न कागजातों में कमी,
कंप्यूटर टाइपिंग नहीं करने तथा अनुपस्थित रहने के कारण सात लोगों को तमाम कमी दूर कर फिर से कागजात प्रस्तुत करने का निर्णय लिया गया. मौके पर एडीसी जयकिशोर प्रसाद, चाईबासा एसडीओ राकेश दुबे, जगन्नाथपुर एसडीओ इश्तियाक अहमद आदि उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement